-परिषदीय स्कूल के विभिन्न योजनाओं में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उठाया जा रहा कदम

-25 मार्च तक रजिस्टर्ड शतप्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड बनवाने का लक्ष्य

VARANASI

परिषदीय स्कूल्स में भी बच्चों का आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। 'आधार' न होने पर बच्चों को नेक्स्ट सेशन से सरकारी सुविधाएं नहीं मिलेंगी। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आधार कार्ड नंबर को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। बच्चों के आधार नंबर को लेकर शनिवार को यूआरसी, कबीरचौरा में आयोजित बीईओ की मीटिंग में ये जानकारी बीएसए जय करन यादव ने दी।

लगेगा आधार कैंप

उन्होंने कहा कि आधार नंबर के बिना फ्यूचर में बच्चों को एमडीएम, मुफ्त ड्रेस व पाठ्य पुस्तकें भी नहीं मिलेंगी। इसे देखते हुए ख्भ् मार्च तक विभिन्न स्कूलों में रजिस्टर्ड सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाने का डिसीजन लिया गया है। कहा कि जिन बच्चों का आधार कार्ड बन चुका है। साफ्टवेयर से उसकी पहचान कर ली जाएगी। न्याय पंचायत स्तर व नगर में यूआरसी में स्पेशल आधार कैंप लगाया जाएगा। कैंप के लिए सरकार द्वारा नामित क्ख्0 एजेंसियों से बात भी की जा चुकी है। मीटिंग में जिला समन्वय (समकेतिक शिक्षा) त्रिलोकी शर्मा, सहज जन सेवा केंद्र आदि रहे।