--UP कॉलेज में निवर्तमान महामंत्री का निष्कासन वापस लेने पर विचार करने का मिला आश्वासन

VARANASI

यूपी कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन के आश्वासन के बाद यहां पिछले कई दिनों से स्टूडेंट्स का चल रहा आंदोलन शुक्रवार को समाप्त हो गया। गतिरोध खत्म होते ही छात्रों ने प्रशासनिक भवन का ताला खोल दिया। पिछले तीन दिनों से प्रशासनिक भवन पर छात्रों का ताला बंद था। ताला खुलते ही कार्यालय में कामकाज सामान्य हो गया। छात्रसंघ के निवर्तमान महामंत्री अनुपम नागवंशी का निष्कासन वापस लेने की मांग को लेकर स्टूडेंट्सा नौ सितंबर से ही आंदोलनरत थे। इस बीच छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। इसे देखते हुए प्रिंसिपल डॉ। एसएन सिंह व चीफ प्रॉक्टर डॉ। एनपी सिंह ने छात्रसंघ चुनाव के बाद नागवंशी के निष्कासन वापसी पर विचार करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद स्टूडेंट्स ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। दूसरी ओर प्रिंसिपल की ओर से छात्रों को हॉस्टल में वॉटर कूलर, साइकिल स्टैंड, लाइब्रेरी को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक खोलने, दो रूम में स्मार्ट बोर्ड लगवाने का भी आश्वासन दिया गया है।