-यूपी कालेज में 50 परसेंट तक परीक्षा शुल्क बढ़ाने से नाराज छात्रों ने किया धरना-प्रदर्शन

-प्रिंसिपल के आश्वासन के बाद माने छात्र, आंदोलन स्थगित

फीस वृद्धि के विरोध में उदय प्रताप स्वायत्तशासी कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सामने घंटों धरने पर बैठ रहे। इस दौरान कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों के हंगामे को देखते हुए कॉलेज प्रशासन को पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए प्रिंसिपल को शुल्क वृद्धि पर पुन: विचार करने का आश्वासन देना पड़ा। इसके बाद छात्रों ने आंदोलन स्थगित किया।

बढ़ गया शुल्क

छात्रों का कहना है कि एग्जाम फीस में 50 परसेंट तक वृद्धि कर दी गई है। बैक व इंप्रूवमेंट लिए पहले 500 रुपये प्रति पेपर शुल्क लगता था। अब बढ़ाकर 750 रुपये कर दिया गया है। यही नहीं 100 रुपये आवेदन का शुल्क व 150 रुपये विलंब शुल्क भी लिया जा रहा है। कॉलेज में सामान्य परिवारों के विद्यार्थी पढ़ते हैं जो बढ़ी हुई शुल्क देने में असमर्थ है। इस संबंध में कई बार प्रिंसिपल से अनुरोध किया गया। उन्होंने प्रबंध समिति से वार्ता कर वृद्धि वापस लेने का आश्वासन भी दिया था। इसके बावजूद अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसे देखते हुए छात्रों को आंदोलन करने के लिए पुन: बाध्य होना पड़ा।

दिया 20 अगस्त का वक्त

प्राचार्य के आश्वासन पर फिलहाल आंदोलन स्थगित हो गया है। 20 अगस्त तक मांग पूरी न होने में छात्रों ने दोबारा आंदोलन की चेतावनी दी है। उधर प्राचार्य डॉ। विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शासन ने परीक्षा पारिश्रमिक की दरें 50 फीसद तक बढ़ा दी है। वहीं निजी स्रोतों से पारिश्रमिक देने का निर्देश दिया है। इसे देखते हुए परीक्षा शुल्कों में वृद्धि की गई है। इसके बावजूद छात्रों की मांग विचार किया जा रहा है। धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष मिलिंद सिंह, निवर्तमान उपाध्यक्ष अमन सिंह, निवर्तमान महामंत्री शिवम सिंह, राघवेंद्र सिंह, कुनाल सिंह, अभिषेक मिश्र, अनुराग आदि रहे।