स्वच्छता सर्वेक्षण में बनारस को 920 अंक मिलना हुआ पक्का

-टॉप 10 में शहर की दावेदारी हुई मजबूत, 22 से शहर में होगा सर्वे

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब

देश के पांच सौ शहरों के बीच हो रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में बनारस अच्छी स्थिति में है। उसे अभी तक लगभग 920 अंक मिल चुके हैं। इसके साथ ही सर्वेक्षण में बनारस को टॉप-10 की लिस्ट में शामिल होने की उम्मीद भी बढ़ गई है। यदि जनता ने साथ दिया तो शहर नंबर एक की पोजीशन हासिल कर सकता है। यह कहना है नगर आयुक्त डॉ। श्रीहरि प्रताप शाही का। बुधवार को बताया कि बीते वर्ष 70 शहरों में सर्वे हुआ था जिसमें शहर को 65 वां स्थान मिला था।

इस बार है पूरी तैयारी

शहर को स्वच्छता की सूची में खास स्थान दिलाने के लिए इस बार नगर निगम ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं। 90 वार्ड में घर-घर कूड़ा उठान, करसड़ा स्थित ठोस कचरा प्रसंस्करण प्लांट संचालन, रात को सफाई, शौचालयों व यूरिनल की उपलब्धता, शुद्ध पेयजल, घाटों की विशेष सफाई, स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान, जीरो होर्डिग पॉलिसी की ओर कदम बढ़ाए। पिछली बार भी दो हजार का पूर्णाक था और इस बार भी पूर्णाक वहीं रखा गया है। स्व मूल्यांकन के अंक में 100 घटाकर जनता के फीडबैक के अंक में जोड़ दिया गया है। नगर आयुक्त का कहना है कि स्व मूल्यांकन के 900 में 800 अंक मिलेगा। इसी प्रकार स्वच्छता एप को रिकार्ड डाउनलोड करने पर तय 150 अंक में 120 अंकों की दावेदारी पक्की हो गई है। ऐसे में अब तक कुल 920 अंक बनारस को मिलना पक्का माना जा रहा है। सर्वे में अच्छे अंक दिलाने के लिए पब्लिक को छह सवालों का जवाब देना है। इसके लिए अपने नाम के साथ उस पिन कोड को अवश्य बताना होगा जो आपके पते की जानकारी देता है।