- दोपहर से चल रहे धूप छांव के खेल के बीच शाम को चली आंधी और हुई बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से मिली थोड़ी राहत

- चौबीस घंटे मौसम के ऐसे ही बने रहने की उम्मीद

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

कई दिनों से तपा रही गर्मी से लोगों को मंगलवार को उस वक्त थोड़ी राहत मिली जब आसमान से राहत बनकर बूंदे गिरी। देर शाम बादलों की दस्तक के साथ बिजली की कड़क-चमक संग मौसम का रुख बदलने से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत महसूस हुई। अचानक चली तेज हवाओं ने कई क्षेत्रों में आंधी का अहसास कराया तो गर्म हवाओं से मिली राहत के बाद देर शाम ठंडी हवाओं ने राहत भी पहुंचाई। मौसम के जानकारों का मानना है कि अभी एक दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा और गर्मी से लोगों को कुछ तो राहत मिलेगी।

कई जिलों में बदला मौसम

अचानक बदले मौसमी मिजाज के बारे में मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पांडेय ने बताया कि वातावरण में नमी बढ़ी है लोकल हीटिंग भी है। ऐसे में कड़क-चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी का मूड मौसम ने बना रखा है। पूवरंचल के कई जिलों में भी दोपहर बाद बादलों की आवाजाही से परिस्थितियां बदलीं हैं कुछ जगहों पर छींटे भी पड़ने से गर्मी में कुछ राहत की उम्मीद जगी है। वहीं मौसम का ये बदलाव दोपहर में ही समझ में आने लगा था क्योंकि रोज के मुकाबले मंगलवार को पारा अधिकतम चालीस डिग्री से कम दर्ज हुआ। हालांकि बादलों की आवाजाही के बीच धूप से बचने के लिए छांव की ठांव तलाशी तो ठंडे पेय की दुकानों पर गला तर करने के लिए लोग व्याकुल रहे। बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री तो न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम आ‌र्द्रता 63 फीसद तो न्यूनतम 31 फीसद रही।