-वरुणा मेंदोनों किनारों पर बनायी जा रही है दीवार

-शास्त्री घाट से चौकाघाट के बीच कई पोकलैंड मशीनें वॉल के लिए तैयार कर रही हैं आधार

VARANASI

वरुणा नदी में शास्त्री घाट से चौकाघाट के बीच कॉरीडोर बनाने का काम जोर शोर से चल रहा है। जिसमें वरुणा के दोनों किनारों पर जियो रिटेनिंग वॉल (प्राकृतिक दीवाल) तैयार की जा रही है। इसके लिए दो दर्जन पोकलैंड मशीनें लगी हुई हैं। जो वॉल बनाने के लिए बेस तैयार कर रही हैं। बेस बन जाने के बाद इसमें जियो टेक्नोलॉजी सीट लगाकर दीवार तैयार की जाएगी। वरुणा की बढ़ायी जा रही इस चौड़ाई को बरकरार रखने में ये दीवार काम करेगी।

निकाला जा रहा है सिल्ट

चौकाघाट पुल से आगे नक्खी घाट तक वरुणा किनारे दोनों तरफ चल रहे ड्रेजिंग कार्य में दोनों किनारों से मिट्टी व सिल्ट निकाली जा रही है। नदी से सिल्ट निकालने में हो रही परेशानी को देखते हुए कचहरी व चौकाघाट पुल के बीच में मिट्टी का एक बांध बनाकर पानी की रफ्तार रोकी गयी है। ड्रेजिंग कार्य में लगे पोकलैंड संचालकों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आगे वरुणा की ड्रेजिंग आसानी से हो सके। सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर राजेंद्र सिंह का कहना है कि एकाध दिन में ड्रेजिंग का कार्य नक्खीघाट से आगे की तरफ शुरू होगा।