- प्रशासन ने 13 छात्रों को उनके गृह जनपद भेजा

दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में हाईस्कूल-इंटर की कक्षाएं पुन: संचालित कराने की मांग को लेकर बेमियादी धरने पर बैठे छात्रों को रविवार आधी रात प्रशासन ने हटवा दिया। लगभग दो दर्जन छात्र गत तीन अगस्त से दुर्गाकुंड-लंका मार्ग पर धरना दे रहे थे। उनमें से 13 छात्रों को प्रशासन ने रातोंरात उनके गृह जनपद भेजवा दिया। ये 13 यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे। इन छात्रों का धरना खत्म कराने के लिए स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों ने भी धरना-प्रदर्शन किया था।

जमे रहे छात्र

रविवार रात एक बजे के आसपास एडीएम सिटी गुलाब चंद, एसीएम प्रथम, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, एसीपी भेलूपुर दुर्गाकुंड पहुंचे। पुलिस फोस की मौजूदगी में दो दर्जन छात्रों को बिना बल प्रयोग किए वहां से हटाया। इसकी सूचना मिलने पर बीएचयू के हॉस्टल सहित कई अन्य स्थानों पर सो रहे दूसरे दृष्टिबाधित छात्र बीएचयू के सिंहद्वार पर जुट गए। उन्होंने दोनों संपर्क मार्ग बंद कर दिए। लंका थानाध्यक्ष उन्हें समझाने पहुंचे, लेकिन छात्र सुबह करीब साढ़े सात बजे तक वहीं जमे रहे।

सिंहद्वार पर धरना

उधर, प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में बीएचयू के हॉस्टलों में रहने वाले दृष्टिबाधित छात्रों ने सोमवार सुबह सिंहद्वार पर धरना शुरू कर दिया। उनका धरना सुबह लगभग साढ़े सात बजे तक चला। इसके बाद विवि प्रशासन ने ऐहतियातन सिंह द्वार पूरे दिन बंद रखा। दूसरे गेटों पर चौकसी रखी गई ताकि दृष्टिबाधित छात्र फिर कहीं धरना-प्रदर्शन करने न निकल पड़ें।