- नवनिर्वाचित विधायक नीलकंठ तिवारी का वकीलों ने किया ग्रैंड वेलकम

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

नवनिर्वाचित विधायक नीलकंठ तिवारी ने वकीलों के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। बनारस बार एसोसिएशन ने बुधवार को विधायक एवं सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष नीलकंठ तिवारी को सभागर में स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया गया। विधायक ने भाजपा की और से आभार जताया और जीत अधिवक्ताओं को समर्पित करते हुए कहा कि पहले वकीलों की समस्या पर किसी से पैरवी करनी होती थी लेकिन अब उनका भाई जनप्रतिनिधि है। वह समस्याओं के निराकरण की खुद पहल करेंगे। आवासीय कॉलोनी और टीनशेड युक्त कचहरी के लिए पीएम मोदी ने खुद रूचि ली है और प्रदेश शासन को 250 करोड़ देने का प्रस्ताव भी दिया था। अब इस दिशा में काम आगे बढ़ेगा। समारोह में बनारस बार अध्यक्ष अनिल पांडेय, ओम प्रकाश पांडेय, राधेश्याम चौबे, दीनानाथ सिंह, केएलके चंदानी, सौरभ श्रीवास्तव, आरपी पांडेय, शिवानंद पांडेय, अवधेश सिंह, मानबहादुर सिंह, अनूप श्रीवास्तव, मुरलीधर सिंह आदि अधिवक्ता शामिल थे। संचालन बनारस बार के महामंत्री आनंद मिश्र ने किया।