-बीएचयू के प्लेसमेंट कोऑर्डिनेशन सेल की ओर से वर्कशॉप का आयोजन

-एक्सप‌र्ट्स ने हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहने की दी सीख

VARANASI@inext.coi.in

VARANASI

बीएचयू के प्लेसमेंट कोऑर्डिनेशन सेल की ओर से उद्योग जगत की सेल के द्वारा 'उद्योग जगत को युवा प्रबंधकों से अपेक्षाएं' विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, एग्री बिजनेस, कॉमर्स फैकल्टी, सांइस फैकल्टी, सोशल साइंस फैकल्टी, आ‌र्ट्स फैकल्टी व एमएमवी के लगभग ख्क्0 स्टूडेंट्स ने वर्कशॉप में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट एचआर हेड द ग्रैंड होटल दिल्ली के दीपक बहल ने स्टूडेंट्स को चुनौतियों का डट कर सामना करने के लिए प्रेरित किया।

बुक्स की डोनेट

उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता के लिए सकारात्मक नजरिया एवं सही व्यक्ति का चुनाव अति महत्वपूर्ण होता है जिसमें सही समय पर सही अवसर को वास्तविकता में बदलने का साम‌र्थ्य हो। उन्होंने मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की लाइब्रेरी के लिए बुक्स डोनेट की। इसके पूर्व इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो। राजकुमार ने गेस्ट्स का स्वागत किया। डीन प्रो। एचसी चौधरी ने स्टूडेंट्स से अपने एक्सपीरियंस शेयर किये। प्लसेमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो। एचपी माथुर ने छात्रों को चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को तैयार करने की सलाह देते हुए उनके ब्राइट फ्यूचर की विशेज दीं। संचालन दृष्टि कुमुद ने तथा धन्यवाद प्रो। एसके दुबे ने दिया। प्रो। आशुतोष मोहन, प्रो। शशि श्रीवास्तव, प्रो। आशीष सिंह, श्री दयाराम आदि भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।