- शुक्रवार को परेड के दिन वर्दी पहनने का पहले से है नियम

- कुछ को फटकार तो कुछ पुलिसकर्मियों से मांगा लिखित जवाब

DEHRADUN: राजधानी देहरादून में तैनात नए बैच के आधे दर्जन से ज्यादा वर्दी न पहनने वाले अंडर ट्रेनी दरोगाओं को एसएसपी ने कड़ी फटकार लगाई है। इसकी अलावा एसएसपी ऑफिस में तैनात कई पुलिसकर्मियों से एसएसपी ने जवाब तलब किया है। दरअसल, पुलिस विभाग में शुक्रवार के दिन परेड अनिवार्य होती है। इसी क्रम में शुक्रवार के दिन एलआईयू को छोड़ सभी पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से वर्दी भी पहननी होती है। बीते शुक्रवार को एसएसपी अपने दफ्तर पहुंचे तो देखा कि कई पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में ड्यूटी कर रहे हैं। एसएसपी ने अंडर ट्रेनी डिप्टी एसपी अभय सिंह को मामले की पड़ताल के आदेश दिए हैं।

वर्दी पहनने के लिए भेजा वापस घर

डीएसपी ने मामले की पड़ताल की तो पाया कि करीब दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने वर्दी नहीं पहनी हुई है। मामले में हैरानी की बात यह थी कि इनमें ज्यादातर नए बैच की अंडर ट्रेनी दरोगा शामिल थे। एसएसपी ने तुरंत सभी सादे कपड़ों में दफ्तर पहुंचे पुलिसकर्मियों को वर्दी पहनने के निर्देश दिए। करीब एक घंटे बाद दोबारा ऑफिस आने का आदेश दिया गया। जो पुलिसकर्मी दफ्तर आ गए उन्हें एसएसपी ने सख्त हिदायत दी है। इतना ही नहीं कई पुलिसकर्मी जो कि ऑफिस नहीं पहुंचे उनका जबाब तलब किया गया है।