- घरों में सप्लाई हो रहे पीने के पानी की नहीं हो रही थी नियमित सैंपलिंग
- खबर छपने के बाद जल संस्थान प्रबंधन ने लिया मामले को संज्ञान में

देहरादून ब्यूरो: सभी जगहों पर टीडीएस और कैल्शियम के साथ ही सभी तत्व मानकों के अनुरूप पाए गए। भरपूर मिनरलयुक्त पानी को स्वच्छ और पीने योग्य बताया गया है। कहीं भी पानी दूषित नहीं पाया गया है। ये सभी सैंपल्स जल संस्थान ने अपनी लैबोरेट्री में टेस्ट किए हैं।

पानी पर उठे थे सवाल
बता दें कि पीने के पानी की टेस्टिंग न होने से पानी की स्वच्छता को लेकर सवाल उठ रहे थे। कंज्यूमर्स को भी पता नहीं हो रहा था कि वह वास्तव में कैसा पानी पी रहे हैं। दूषित पानी से कई बीमारियां फैलती हैं। इसका स्वास्थ्य पर सीधा असर पर पड़ता है। पानी की टेस्टिंग को लेकर गत 26 अप्रैल को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने पता नहीं कैसा पानी पी रहे हैं नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद जल संस्थान ने दून के क्षेत्रों से पानी की सैंपलिंग कर जांच करनी शुरू कर दी है।

पानी में सभी तत्व मानकों के अनुरूप
जल संस्थान के चीप कैमिस्ट लैब डॉ। विकास कंडारी ने बताया कि पित्थूवाला क्षेत्र में टीडीएस की मात्रा 300 पीपीएम से लेकर 400 पीपीएम तक मिली है, जो पीने लायक है और भारतीय मानक ब्यूरो अनुरूप है। किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कंटेमिनेशन नहीं पाया गया है। फ्लोराइड की मात्रा उचित पाई गई है। क्योंकि फ्लोराइड की अधिकता से हड्यिों से संबंधित बीमारी होती है, लेकिन दून में फ्लोराइड की मात्रा 0.1 से 0.2 है। पानी की फ्लोराइड की कमी से भी दांतों से संबंधित बीमारियां हो जाती हैं। क्लोरीनेशन का डेली टैंकों में काम होता है, जिस कारण कहीं भी पानी में बैक्ट्रिया से संबंधित कोई प्रदूषण नहीं मिला है।

कैल्शियम की सैंपलिंग भी शुरू
पानी में कितना कैल्शियम है, यह अब तक जल संस्थान को भी पता नहीं था। संस्थान की लैब में अब कैल्शियम की टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है। जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के बाद कैल्शियम की जांच शुरू की गई है। यह सैंपलिंग पहले शहर में शुरू की गई अब नगरीय क्षेत्रों की जा रही है।

अंडरग्राउंड वाटर में मिनरल्स की कहां कितनी मात्रा
टीडीएस हार्डनेस कैल्शियम क्लोरीन
सर्व चौक 408 290 23.2 0.4
नगर निगम 424 110 17.6 0.3
परेड गाउंड 411 160 15.2 0.4
म्युनिसिपल रोड 418 380 31.2 0.2
महिला आईटीआई 394 364 24.8 0.3
कनक चौक 386 330 29.6 0.2
कर्जन रोड 425 350 21.6 0.3

इन जगहों से भी लिए गए सैंपल
एमडीडीए कालोनी
सेवला खुर्द
इंदर नगर
सुभाष नगर
किशन नगर
शांति विहार
राजेंद्र नगर
विजय पार्क
पित्थूवाला
शिमला बाईपास
तुनवाला
सैनिक कालोनी
कुआंवाला

12 लाख है शहर की आबादी
1.65 के लगभग है शहर में वाटर कंज्यूमर्स
100 वार्ड है दून नगर निगम में
49610 कंज्यूमर्स है साउथ डिवीजन में
36142 कंज्यूमर्स हैं नॉर्थ डिवीजन में
42276 कंज्यूमर्स हैं रायपुर डिवीजन में
32348 कंज्यूमर्स हैं पित्थूवाला डिवीजन में

शहर में सप्लाई हो रहे पीने के पानी की संस्थान ने अपनी लैब में नियमित जांच शुरू कर दी गई है। शहर के सभी इलाकों से पानी के सैंपल लेकर उसकी टेस्टिंग की जा रही है। सप्लाई टैंकों में क्लोरीनेशन का काम नियमित रूप से किया जा रहा है। कहीं पर दूषित पानी की शिकायत मिलने पर पानी की थर्ड पार्टी टेस्टिंग भी की जाती है।
संजय सिंह, ईई एवं क्वालिटी मैनेजर, लैब, जल संस्थान, देहरादून
dehradun@inext.co.in