देहरादून ब्यूरो। सीएम ने टनकपुर-दून के मध्य एक जनशताब्दी रेल सेवा शुरू किये जाने का भी अनुरोध किया। इसके अलावा रुड़की-देवबन्द रेल प्रोजेक्ट के संंबंध में राच्य सरकार की ओर से अब तक प्रदत्त अंशदान की धनराशि 296.67 करोड़ को अंतिम करते हुए 50 प्रतिशत के सापेक्ष बाकी धनराशि 99.01 करोड़ के भुगतान के लिए भी आग्रह किया। सीएम ने कहा कि वर्तमान में कुमाऊं और गढ़वाल को जोडऩे के लिए दून-काठगोदाम के बीच चलने वाली एक मात्र रेल सेवा है। नेपाल बोर्डर होने के कारण वहां के लिए लोगों का आवागमन टनकपुर से ही होता है। ऐसे में कुमाऊं-गढ़वाल कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए टनकपुर-दून मार्ग पर एक जनशताब्दी रेल को संचालित किया जाना जनहित में जरूरी है। सीएम धामी ने टनकपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली पूर्णागिरी जन शताब्दी की यात्रा अवधि को कम करते हुए 5-6 घंटों में यात्रा पूर्ण कराने के लिए भी अनुरोध किया।

इन पर केंद्र ने दी सहमति
-टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन को नेरोगेज के स्थान पर ब्रोडगेज बनाया जाए
-हरिद्वार- देहरादून रेल लाइन को डबल लेन बने।
-हर्रावाला रेलवे स्टेशन के मॉडर्नाइजेशन हो
-ऋषिकेश -उत्तरकाशी व किच्छा-खटीमा रेल लाइन का हो निर्माण

बॉक्स
अमित शाह से भी सीएम ने की मुलाकात
सीएम ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात से भी मुलाकात की। सीएम ने आग्रह किया कि उत्तराखंड समेत पर्वतीय राज्यों को केंद्र से सहकारिता के अंतर्गत सहायता राशि 90:10 के अनुपात में मिलनी चाहिए। इससे उत्तराखंड को बड़ी राहत मिलेगी। सीएम ने प्रति बहुद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति (एमपेक्स) को दी जाने वाली 50 हजार रुपये की सहायता राशि बढ़ाने पर भी जोर दिया। इसके अलावा पुलिस आधुनिकीकरण और निर्भया फंड में बढ़ोत्तरी से संबंधित विषय भी वार्ता के दौरान रखे। माना जा रहा है कि सीएम ने राज्य मंत्रिमंडल में खाली चल रहे तीन पदों को भरने और दायित्व वितरण के संबंध में भी अमित शाह से चर्चा की।