DEHRADUN: प्रदेश की जनता में कोरोना से लड़ाई के जज्बे को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना से जंग जीतकर लौटे विजेताओं के साथ बैड¨मटन मैच खेला। इसके अलावा कोरोना से जंग लड़कर स्वस्थ हुए व्यक्तियों के लिए खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया है। रविवार को पहले दिन वॉकाथान व बैड¨मटन की स्पर्धाएं आयोजित हुई।

वॉकाथान का हुआ आयोजन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना से जंग लड़कर लौटे व्यक्तियों के लिए 'कोरोना वॉरियर से विनर' कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें रविवार को मुख्यमंत्री आवास गेट संख्या एक से वॉकाथान का आयोजन किया गया। सुबह साढ़े नौ बजे 21 कोरोना विनर्स ने वॉकाथान में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। वॉकाथान मुख्यमंत्री आवास से राजभवन व वापस मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर खत्म हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में बने बैड¨मटन हॉल में मुख्यमंत्री ने कोरोना को मात देकर लौटे व्यक्तियों के साथ बैड¨मटन मैच खेला। बैड¨मटन डबल्स में मुख्यमंत्री व एक कोरोना विनर और दूसरी टीम में खेल सचिव बृजेश कुमार संत व एक कोरोना विनर के बीच मैच खेला गया। जिसमें मुख्यमंत्री की टीम ने 10-5 से जीत दर्ज की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व के अधिकांश देश कोरोना से जूझ रहे हैं। स्वास्थ्य पर कोरोना के कई दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। हम सब एकजुट होकर इस लड़ाई को जीत सकते हैं। कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है, लेकिन हमें अब और भी सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने सभी से अपील की है कि आगामी त्योहारों के दौरान मास्क व दो गज की दूरी का विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देकर लौट रहे लोग समाज का हौसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं। कोरोना विनर्स के लिए आयोजित इस कार्यक्रम से निश्चित रूप से समाज में कोरोना महामारी को लेकर अधिक जागरूकता आएगी।