सुरक्षा एजेंसीज ने लिया जायजा
चार दिन यानी 84 घंटे पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय करने से पहले सचिन की पसंदीदा फेहरिस्त में जहां क्रिकेट सबसे नंबर वन स्थान पर रहा है। वहीं मसूरी को भी उनकी फेवरेट हॉली डे डेस्टिनेशन में आंका गया है। यही वजह रही कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पिछले चार साल से अपनी फैमिली के साथ पहाड़ों की रानी मसूरी में आते रहे हैं.  ऐसे में जब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। तो मसूरी पहुंचकर फुरसत भरा वक्त बिताने को लेकर उनकी संभावनाएं लगभग शत-प्रतिशत हो गई हैं। जहां-जहां सचिन विद फैमिली के साथ ठहरा करते हैं, वहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। बकायदा सूत्र यह भी बताते हैं कि ट्यूजडे को खुद जिले के कप्तान ने भी इस मामले पर मसूरी में ज्यादातर वक्त बिताया।

जाड़े के सीजन में मसूरी आते हैं
दरअसल, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर नेचर ब्यूटी के खासे लवर्स रहे हैं। खास तौर से वे जाड़े के सीजन में मसूरी आते हैं। सूत्रों के मुताबिक वेडनसडे को विमान से पहले वे जौलीग्रांट एयरपोर्ट और उसके बाद सुबह ग्यारह बजे तक सचिन तेंदुलकर और उनकी वाइफ मसूरी पहुंच सकते हैं। ट्यूजडे को जैसे ही सचिन के आने की खबर सुनाई दी तो मसूरी वासियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। सभी उनके स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं।


पहले से लगाए जा रहे थे कयास
सचिन तेंदुलकर जब भी मसूरी भ्रमण पर आते हैं, तब वे अपने क्लोज फ्रेंड संजय नारंग के यहां रुका करते हैं। इस बार भी सचिन के संन्यास लेने की घोषणा के दौरान संजय नारंग ने मुंबई के लिए रवानगी कर दी थी। तब से ही कहा जा रहा था कि सचिन का मसूरी आना तय है।


खास स्पॉट्स हैं सचिन की पसंद
सचिन को लंढौर एरिया में चार दुकान, सिस्टर चौक, बहल बैंक, ढहलिया बैंक, होटल रॉक-बी और वुडस्टॉक स्कूल पसंद हैं, जहां वे मसूरी भ्रमण के दौरान टहलते हैं, कॉफी-चाय पीते हैं और लोगों का वेलकम स्वीकारते हैं। वुडस्टॉक स्कूल में तो उनके बेटे और खुद सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट खेला और स्टूडेंट्स को टिप्स भी शेयर किए, जबकि सर्कुलर रोड व सूर्यास्त होने का नजारा तो उनकी पहली पसंद रही है। इसके अलावा पुराने घंटाघर पर मौजूद कैफे पर भी डिनर किया है।


डिफरेंट होगा सचिन का मसूरी दौरा
अब तक जब भी सचिन मसूरी दौरे पर आए है। वे इंडियन क्रिकेट टीम के पार्ट रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट से महाविदाई ले ली है। साफ है कि इस बार जब सचिन मसूरी में डिफरेंट मूड में नजर आएंगे। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वे नेचर ब्यूटी का खजाना कहे जाने वाले टूरिस्ट डेस्टिनेशन धनौल्टी व टिहरी लेक तक भी जा सकते हैं। माना जा रहा है कि अबकी बार सचिन की मसूरी रुकने की समय सीमा भी बढ़ सकती है।

सचिन मसूरी निवासी बनने के करीब कई समय से चर्चाएं रही हैं कि सचिन मसूरी के निवासी बन सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि उनके क्लोज फ्रेंड संजय नारंग लंढौर इलाके में एक प्रॉपर्टी के रेनोवेशन पर जी-जान से जुटे हुए हैं। हालांकि सूत्र यह भी बताते हैं कि अब तक यह प्रॉपर्टी लंढौर कैंटोनमेंट बोर्ड में संजय नारंग के नाम है, लेकिन सूत्र की माने तो ये प्रॉपर्टी जल्द ही सचिन के नाम ट्रांसफर भी हो सकती है। अब सचिन फुर्सत में हैं हो सकता है कि इस बार वे इसके लिए एप्लिकेशन फॉरवर्ड कर दें।