देहरादून ब्यूरो।
दून में मौजूद पर्यटक स्थलों में लच्छीवाला नेचर पार्क अपना खासा स्थान रखता है। यहां नेचुरल पानी होने के कारण इस सीजन में तो पर्यटकों की आमद से रिकॉर्ड भी तोड़ चुका है। लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए अब नेचर पार्क प्रशासन ने बोटिंग की डिमांड को बढ़ते देख 4 बोटिंग बढ़ाते हुए संख्या 6 तक पहुंचा दी है। इसके अलावा देवीधुरा से आने वाली नहर के पानी का बोटिंग एरिया भी बड़ा कर दिया है। दरअसल, गर्मी को देखते हुए यहां टूरिस्ट में फन को देखते हुए लगातार बोटिंग की डिमांड बढ़ रही है।

बोटिंग पर एक नजर
-पहले थे मात्र दो बोट, अब 4 और बढ़ाए गए
-एक बोट में 6 पर्यटकों के बैठने के इंतजाम।
-करीब 25 मिनट तक कराई जाती है बोटिंग।
-प्रति टूरिस्ट शुल्क 50 रुपए तय

1 से 8 जून तक पहुंचे विजिटर्स
1 जून--2336
2 जून--2714
3 जून--2722
4 जून--3662
5 जून--6834
6 जून--2274
7 जून--2851
8 जून--2979

30 जून तक खुला रहेगा
खास बात ये है कि यहां लगातार पहुंच रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए अब वीकली ऑफ यानि मंडे को बंद रखना भी कैंसिल कर दिया गया है। बताया गया है कि 30 जून तक लच्छीवाला नेचर पार्क बंद नहीं रहेगा। जबकि, इससे पहले हर मंडे को पार्क बंद रखा जाता था।

जू में जानवरों पर भीषण गर्मी का असर
लगातार बढ़ रहे टेंप्रेचर को देखते हुए दून जू में मौजूद जानवरों पर भी असर पड़ रहा है। लेकिन, हीट वेव से बचने के लिए जू प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं। स्पेशली सांप बाड़े में वेंटीलेशन बढ़ाने के साथ ऐक्जॉर्शन फेन लगाए गए हैं। जिससे अंदर की गर्म हवा की निकासी की जा सके। छोटे-बड़े बड्र्स के लिए ग्रीन सीट से कवर किया गया है। जिससे बड्र्स को गर्मियों से बचाया जा सके। वहीं, सुबह, दोपहर और शाम को लगातार पानी की उपलब्धता की जा रही है। जिससे जानवरों में पानी की कमी न हो पाए। बेहद संवेदनशील जानवरों को अंकुरित भोजन दिया जा रहा है। फ्रूट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं।