कैंपस अपडेट

- सिंगल गर्ल चाइल्ड से लेकर महिलाओं के लिए खास स्कॉलरशिप प्लांस

- मेधावियों के लिए मददगार साबित हो रही विभिन्न स्कॉलरशिप्स

DEHRADUN: बेहतर करियर की चाह हो और फीस का प्रॉब्लम हो, तो ऐसे मुश्किल समय में स्कॉलरशिप का सहारा बेहद अहम होता है। बेहतर करियर के शानदार कोर्सेज अक्सर जेब पर भारी पड़ते हैं, लेकिन जेब खर्च की इस चिंता को दूर करने के लिए देश मे बहुत सी स्कॉलरशिप्स उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं राज्य सरकार की ओर से भी कई स्कॉलरशिप हैं, जिनकी मदद से स्टूडेंट्स एक बेहतर कल का निर्माण कर सकते हैं।

बनेगी की करियर राह

करियर में ऊंची उड़ान भरने के लिए स्कॉलरशिप काफी मददगार साबित हो रही हैं। देश में नहीं विदेशों में भी पढ़ने के लिए कई स्कॉलरशिप टेस्ट मौजूद हैं, जिनके माध्यम से हायर एजुकेशन के सपनों को पूरों कर एक बेहतरीन करियर की राह बनाई जा सकती हैं। खास बात यह कि देश में स्कूली बच्चों से लेकर कॉलेज गोइंग यंगस्टर्स तक के लिए आज स्कॉलरशिप मौजूद है। इसके अलावा सिंगल गर्ल चाइल्ड, आरआईएमसी स्कॉलरशिप, डा। शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप आदि कई स्कूली और हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप्स उपलब्ध हैं। कई स्कॉलरशिप बहुत से ट्रस्ट, सरकारी संस्थाओं और यूनिवर्सिटीज द्वारा दी जाती है।

योग्यताएं निर्धारित की गई

इंट्रेस्ट और एज लिमिट के हिसाब से भी हैं फेलोशिप्स

स्कॉलरशिप टेस्ट देने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं जैसे- उम्र सीमा, एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन, सब्जेक्ट्स में इंट्रेस्ट आदि। इसके अलावा कई स्कॉलरशिप स्कूल लेवल से लेकर इंजीनियरिंग की तैयारी और रीसर्च आदि के लिए भी प्रदान की जाती हैं। इसके लिए यूजीसी से अलम कई सरकारी और गैर सरकारी सामाजिक संस्थाएं भी कई स्कॉलरशिप टेस्ट कराती है।

यूजीसी की दर्जनों स्कॉलरशिप्स भी है मददगार

यूजीसी ने महिला, विकलांग, एससी, एसटी, एकल बालिका, ओबीसी समेत डिफ्रेंट कैटेगरीज में ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट, रीसर्च और डॉक्ट्रेट के बाद रीसर्च के लिए क्ब् कैटेगरीज में स्कॉलरशिप, फेलोशिप और रिसर्च अवॉर्ड के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करता है। यूजीसी ने अपनी सभी स्कॉलरशिप्स को लेकर वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध करा रखी है। जिनके लिए एप्लिकेंट ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

यूजीसी स्कॉलरशिप स्कीम्स

योजना का नाम- एकेडमिक सेशन

एमेरिट्स फेलोशिप-ख्0क्भ्-क्म् व ख्0क्म्-क्7

रिसर्च अवॉर्ड-ख्0क्म्-क्8-फ्क् मई, ख्0क्भ्

डा। एस राधाकृष्णन पीडीएफ (मानविकी, समाज शास्त्र और भाषा) ख्0क्भ्-क्म् व ख्0क्म्-क्7

महिलाओं के लिए पीडीएफ-ख्0क्भ्-क्म् व ख्0क्म्-क्7

एससी-एसटी के लिए पीडीएफ-ख्0क्भ्-क्म् व ख्0क्म्-क्7

स्वामी विवेकानंद सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिन (सोशोलॉजी में रीसर्च के लिए)-ख्0क्भ्-क्म् व ख्0क्म्-क्7

एससी-एसटी के लिए राजीव गांधी छात्रवृत्ति-ख्0क्भ्-क्म् व ख्0क्म्-क्7

विकलांगों के लिए राजीव गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप-ख्0क्भ्-क्म् व ख्0क्म्-क्7

अल्पसंख्यकों के लिए मौलाना आजाद फेलोशिप-ख्0क्भ्-क्म् व ख्0क्म्-क्7

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय फेलोशिप-ख्0क्भ्-क्म् व ख्0क्म्-क्7

सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए पीजी स्कॉलरशिप-ख्0क्भ्-क्म्

यूनिवर्सिटी रैंक धारियों के लिए पीजी स्कॉलरशिप-ख्0क्भ्

एससी-एसटी के लिए व्यावसायिक पीजी कोर्स छात्रवृत्ति-ख्0क्भ्-क्म्

उत्तर-पूर्व के छात्रों के लिए उदय विशेष छात्रवृत्ति-ख्0क्भ्-क्म्

देश में स्कॉलरशिप्स देने वाली संस्थाएं।

- नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी)-

नेशनल टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप नाम से यह संस्था टेंथ क्लास के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट कराती है।

- इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रिकल्चरल रिसर्च (आईसीआरए)- नेशनल टैलेंट सर्च नाम की इस स्कॉलरशिप में एग्रीकल्चर से जुड़े सब्जेक्ट्स में ट्वेल्थ पास स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन लेवल पर स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी)- अच्छे मा‌र्क्स से ट्वेल्थ पासआउट स्टूडेंट्स को मैथेमैटिक्स और साइंस से जुड़े रीसर्च क्षेत्रों की फेलोशिप प्रोग्राम के लिए यह स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

- डा। जीबी स्कॉलरशिप फाउंडेशन( केजीआईएसएल)- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फील्ड में स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए यह स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। ग्रेजुएट स्टूडेंट्स इसके लिए टेस्ट दे सकते हैं।

- नेशनल ब्रेन रिसर्च सेंटर- किसी भी विषय में पीएचडी डिग्री होल्डर कैंडिडेट्स और न्यूरोसाइंस में डिग्री प्राप्त कैंडिडेट्स फैलोशिप प्रोग्राम करने के लिए इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

------

स्टेग गवर्नमेंट की स्कॉलरशिप स्कीम्स

श्री देव सुमन राज्य योग्यता स्कॉलरशिप

डा। शिवानंद नौटियाल स्कॉलरशिप

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन

इंसेंटिव टू गर्ल फोर सेकेंडरी एजुकेशन

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति

राष्ट्रीय सह साधन योग्यता छात्रवृत्ति

खेल छात्रवृत्ति (नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त करने वालों के लिए)

आरआईएमसी छात्रवृत्ति

प्रदेश के बाहर स्थित सैनिक स्कूल छात्रवृत्ति

------------

अन्य छात्रवृत्ति

सीमांत जनपद के स्टूडेंट्स के लिए परिवहन भत्ता।

स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के आश्रितों के लिए स्कॉलरशिप।