देहरादून ब्यूरो। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार सूचना मिली थी कि संडे को होने जा रही फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हरिद्वार के कुछ एग्जाम सेंटर्स पर नकल कराने की साजिश की जा रही है। इसके लिए कुछ कैंडीडेट्स से रुपये वसूले गये हैं। एसटीएफ का यह भी जानकारी मिली कि नकल करवाने की साजिश में हरिद्वार में एम0एस0 कोचिंग सेंटर चलाने वाला मुकेश सैनी शामिल है, जो पहले भी नकल कराने के मामले में कई बार जेल जा चुका है।

छापा मारकर दबोचा
एसटीएफ की टीम ने सैटरडे को गुरुकुल नारसन में स्थित एमएस कोचिंग सेंटर में छापा मारकर मुकेश सैनी और उसके साथी रचित पुंडीर को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एग्जाम में नकल कराने के लिए प्रयोग की जाने वाली सामग्री भी बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

नकल माफिया है मुकेश सैनी
एसटीएफ के अनुसार मुकेश सैनी नकल माफिया है और इस मामले में पहले भी कई बार जेल जा चुका है। नकल करके एग्जाम पास करने का इरादा रखने वाले कैंडीडेट्स लगातार इसके सम्पर्क में रहते हैैं। फरवरी 2020 में आयोजित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती एग्जाम में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर नकल कराई थी। बाद में कैंडीडेट्स के साथ समझौता कर वह मुकदमें से बरी हो गया था। इस बार भी वह फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा में नकल कराने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर चुका था।

हर कैंडीडेट से 4 लाख
बताया जाता है कि इस बार मुकेश सैनी ने रचित पुंडीर के साथ मिलकर नकल कराने की योजना बनाई। इसके लिये उसने लगभग 15 कैंडीडेट्स से डील की थी और प्रत्येक से 4 लाख रुपये तय किये थे। इन कैंडीडेट्स से उसने एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये ले लेकर एक लाख रुपये तक लिये थे। कुछ कैंडीडेट्स को नकल के लिये ब्लूटूथ डिवाइस दे दी गई थी और उसे इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया गया था।

ऐसे करवानी थी नकल
गिरफ्तार किया गया रचित पुंडीर हरिद्वार के एक कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। पिछले फॉरेस्ट गार्ड एग्जाम में उसे एग्जाम के दौरान प्रश्नपत्र मुकेश सैनी को भेजा था और इस आरोप में जेल भी गया था। मुकदमा वापस होने के बाद वह फिर से ड्यूटी करने लगा था। रचित पुंडीर को इस बार भी एग्जाम सेंटर में ड्यूटी लगवानी थी और प्रश्न पत्र व्हाट्सअप से मुकेश सैनी को भेजना था। मुकेश सैनी को प्रश्न पत्र हल करवाकर डिवाइस के माध्यम से कैंडीडेट्स को आंसर बताने थे।

गिरफ्तार आरोपी
- मुकेश सैनी पुत्र जल सिंह निवासी हरचन्दपुर, मंगलौर, हरिद्वार।
- रचित पुंडीर पुत्र कुलवीर सिंह पुंडीर, निवासी ग्राम खंजरपुर, रुड़की हरिद्वार।