देहरादून (ब्यूरो)। जानकारी के मुताबित सीएम पुष्कर सिंह धामी दून यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित इगास समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। उनकी फ्लीट नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में केदारपुरम से गुजर रही थी। फ्लीट को नेहरू कॉलोनी के एचएचओ मुकेश त्यागी एस्कॉर्ट कर रहे थे। केदारपुरम में पायलट गाड़ी रास्ता भटककर निर्धारित रूट के बजाय और अन्य गली में घुस गई।

बंद गली से अफरा-तफरी
सीएम की पूरी फ्लीट जब गली में घुस गई तो पता चला कि गली आगे बंद है। अचानक पूरी फ्लीट गली में ही रुक गई। जानकारों के अनुसार इस दौरान आसपास भी हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई और लोग घरों से बाहर निकल आये। किसी तरह फ्लीट को बंद गली से वापस मोड़कर दून यूनिविर्सिटी कैंपस ले लाया गया।

सुरक्षा में चूक माना
घटना के समय फ्लीट को एसएचओ नेहरू कॉलोनी एस्कॉर्ट कर रहे थे, ऐसे में इस मामले के लिए उन्हें ही जिम्मेदार माना गया। मामला एसएसपी तक पहुंचा तो उन्होंने इसे हद दर्जे की लापरवाही और सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना। एसएचओ मुकेश त्यागी को एसएसपी ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।

सीएम ने खेला भैला
एक बार रास्ता भटकने के बाद सीएम की फ्लीट इगास समारोह स्थल पर पहुुंची, जहां सीएम ने इगास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इससे पहले सीएम आवास में भी इगास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भैला खेलने के साथ ही परंपरागत नृत्य का भी आयोजन किया गया। सीएम ने स्वयं भी भैला पूजन कर भैला खेला और परंपरागत लोक नृतकों के साथ नृत्य भी किया।

न जिप्सी में लाइट, न स्ट्रीट लाइट
इस बीच यह बात भी सामने आई है कि जो वाहन सीएम को एस्कॉर्ट कर रहा था, उसकी लाइट खराब थी और जहां से फ्लीट गुजर रही थी, वहां स्ट्रीट लाइट भी नहीं नहीं जल रही थी। ऐसे में एस्कॉर्ट कर रहे वाहन के ड्राइवर को रास्ते का पता नहीं चला और फ्लीट रास्ता भटक गई। बताया जाता है कि सीएम सिक्योरिटी के अधिकारियों ने रात को ही पुलिस अधिकारियों के सामने मामला रखा था और इस घटना पर नाराजगी जताई थी।