'मेधावी बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के तहत किया गया पुरस्कृत

-महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग का 'परिवर्तन पोर्टलÓ भी लॉन्च

देहरादूनन, 24 जनवरी (ब्यूरो)। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मुख्यमंत्री आवास में 'मेधावी बालिका शिक्षा प्रोत्साहनÓ कार्यक्रम के तहत मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया। डिस्ट्रिक्ट लेवल पर इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में हर डिस्ट्रिक्ट से प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं और ब्लॉक लेवल पर फस्र्ट स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र के साथ स्मार्ट फोन देकर पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर वर्ष 2022 और 2023 की टॉपर 318 बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। सीएम ने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग का 'परिवर्तन पोर्टलÓ लॉन्च किया। इस दौरान बालिका निकेतन दून की बालिकाओं को चन्द्रयान की अनुकृति भी भेंट की।

कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे
हमारी बेटियों के साथ अन्याय करने वालों की उत्तराखंड और हमारे समाज में कोई जगह नहीं है। कहा, प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते प्रदेश की किसी भी बेटी का अपमान उनका अपमान है। ऐसा करने वालों के खिलाफ वे कठोर कार्रवाई करने से कभी पीछे नहीं हटेंगे।

नौकरियों में 30 परसेंट आरक्षण
सीएम ने कहा कि हमारी बेटियां हमारी शान, मान और अभिमान हैं। महान वीरांगना तीलू रौतेली से प्रारंभ होने वाली हमारे प्रदेश की वीर नारियों की सूची में टिंचरी माई, गौरा देवी, चन्द्रप्रभा ऐतवाल, गंगोत्री गर्ब्याल और बछेंद्री पाल जी तक ऐसे अनेकों नाम हैं, सीएम ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई कई योजनाएं हमारी बेटियों को और अधिक आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने में सहयोग प्रदान कर रही हैं। सरकार ने हाल ही में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने पुरस्कार प्राप्त करने वाली सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज बालिकाओं के प्रति लोगों का दृष्टिकोण बदल रहा है। कहा, लोहाघाट में गल्र्स स्पोट्र्स कॉलेज खोला जा रहा है।

बेटियों के लिए ये योजनाएं
-महालक्ष्मी किट योजना
-खुशियों की सवारी योजना
-नंदा गौरा योजना
-मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना
-मुख्यमंत्री महिला पोषण
dehradun@inext.co.in