-परेड ग्राउंड में खेल विभाग की ओर से किया गया कार्यक्रम आयोजित

-विभिन्न खेल अवस्थापना सुविधाओं का भी सीएम ने किया लोकार्पण

DEHRADUN: नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीतने वाले खिलाडि़यों और उनके प्रशिक्षकों को सीएम हरीश रावत ने कैश अवॉर्ड राशि देकर सम्मानित किया। परेड ग्राउंड में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट सीएम हरीश रावत और खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने खिलाडि़यों को सम्मानित किया।

नए खेल कार्यालय व हॉस्टल का लोकार्पण

शनिवार शाम को हुए इस कार्यक्रम के दौरान ही पवेलियन ग्राउंड में निर्मित जिला खेल कार्यालय भवन, हॉस्टल, स्वीमिंग पुल, परेड ग्राउंड स्थिति विभिन्न खेल अवस्थापना सुविधाओं का लोकार्पण सीएम हरीश रावत ने किया। उन्होंने बास्केटबॉल और टेनिस कोर्ट पर एक खिलाड़ी के रूप में अपना हुनर भी दिखाया। सीएम ने बास्केटबॉल के साथ टेनिस भी खेला। इस मौके पर उनके साथ में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल व राजपुर विधायक राजकुमार भी शामिल रहे। सीएम हरीश रावत ने सभी खिलाडि़यों और उनके प्रशिक्षकों को भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकमानाएं दी। साथ ही कहा कि वर्ष ख्0क्8 में उत्तराखंड की मेजबानी में होने जा रहे फ्8वें नेशनल गेम्स के लिए सभी खेल अवस्थापना सुविधाएं तैयार की जा रही है। साथ ही खिलाडि़यों को भी तैयार किया जा रहा है, ताकि उत्तराखंड के खाते में ज्यादा मेडल आएं। ज्वॉइंट डायरेक्टर खेल ने बताया कि वर्ष ख्0क्भ्-क्म् में नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर मेडल अर्जित करने वाले राज्य के खिलाडि़यों और उनके प्रशिक्षकों को यह कैश अवॉर्ड राशि दी गई है। उन्होंने बताया कि बजट के अभाव के चलते फिलहाल सभी खिलाडि़यों और प्रशिक्षकों को सम्मानित नहीं किया जा रहा है। भ्ख् नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ी, ख् इंटरनेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ी व फ्8 कोच को बाद में सम्मानित किया जाएगा। करीब म्0 लाख का बजट जारी होना बाकी है। इस मौके पर खेल सचिव शैलेश बगोल, डिप्टी डायरेक्टर डा। धर्मेन्द्र भट्ट, अजय कुमार अग्रवाल, सहायक निदेशक सतीश कुमार सार्की आदि शामिल रहे।

-फोटो सीएम नाम से हैं ब्-भ् फोटो इन में