-सीएम हरीश रावत ने दिए मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत

-कहा, क्षेत्रीय संतुलन का रखा जाएगा पूरा ख्याल

-कई मंत्रियों के विभागों में हो सकता है फेरबदल

देहरादून

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए हैं। यह भी माना जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव हरीश रावत से जब प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों ने क्षेत्रीय संतुलन बनाने की बाबत सवाल पूछे तो उन्होंने साफ कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। राज्यसभा के लिए प्रदीप टम्टा का नाम फाइनल होने के बाद गढ़वाल-कुमाऊं कोटे को लेकर अंदरखाने जमकर विरोध के सुर फूटे हैं। शायद यही वजह है कि सीएम अब मंत्रिमंडल में खाली पड़ी दो सीटों को भरने की बात कह रहे हैं। अंदरखाने बताया जा रहा है कि सोमवार को इस बावत वे दिल्ली में पार्टी हाईकमान से भी सलाह-मशविरा कर लौटे हैं।

बॉक्स

संभावित मंत्रियों में नाम

-बद्रीनाथ से विधायक राजेंद्र भंडारी

-कर्णप्रयाग से अनुसूया प्रसाद मैखुरी।

-विकासनगर से विधायक नवप्रभात।

-भगवानपुर से विधायक ममता राकेश

बॉक्स

इंदिरा व धनै को बड़ा तोहफा?

चर्चाएं हैं कि आखिरी समय तक रास चुनाव के लिए अड़े रहे पीडीएफ सदस्य दिनेश धनै को भारी भरकम विभागों से नवाजा जा सकता है। उसमें पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा या फिर आबकारी विभाग शामिल बताए जा रहे हैं। हालांकि भारी भरकम पोर्टफोलियो में वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश का नाम भी शामिल बताया जा रहा है।

बॉक्स

कुछ को भेजा जाएगा संगठन में

अंदरखाने खबरें यह भी हैं कि पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार मंत्रिमंडल में एकाध मंत्रियों को संगठन की जिम्मेदारियां भी दी जा सकती है। उसमें वन मंत्री दिनेश अग्रवाल व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी का नाम लिया जा रहा है।

बॉक्स

दो सीटें हैं खाली

बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व। सुरेंद्र राकेश के निधन के बाद मंत्रिमंडल की सीट रिक्त चल रही है। जबकि बागी होकर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे के बाद दूसरी मंत्री की सीट अब तक नहीं भरी गई है।

रूठों को मनाने की कोशिश

इधर राज्यसभा के लिए नामांकन और उधर रूठों को मनाने का सिललिसा रावत ने शुरू कर दिया। मंगलवार शाम हरीश रावत ने विस उपाध्यक्ष, मंत्रियों व विधायकों को दायित्वों से नवाजने के आदेश जारी कर दिए।

विधायकों को सौंपे दायित्व

-डॉ। अनुसूया प्रसाद मैखुरी-अध्यक्ष, गैरसैंण विकास परिषद।

-दिनेश धनै- अध्यक्ष, गढ़वाल मंडल विकास निगम।

-नवप्रभात- अध्यक्ष, राज्य अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास परिषद।

-गणेश गोदियाल- अध्यक्ष बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति।

-मयूख महर- उपाध्यक्ष, राज्य योजना आयोग व अध्यक्ष सीमान्त क्षेत्र कार्यक्त्रम अनुश्रवण परिषद।

-राजेन्द्र भण्डारी- उपाध्यक्ष, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति।

-नारायण राम आर्य-अध्यक्ष, उत्तराखंड समाज कल्याण योजना अनुश्रवण समिति एवं अध्यक्ष एससीएसपी और टीएसपी अधिनियम अनुपालन व अनुश्रवण समिति

-हरीदास-अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य सलाहकार संविदा श्रम बोर्ड एवं अध्यक्ष, हरिद्वार व रुड़की विकास प्राधिकरण

-सरबत करीम अंसारी-अध्यक्ष, उत्तराखंड आवास विकास परिषद तथा आवास निधि एवं अध्यक्ष गन्ना एवं चीनी विकास बोर्ड।

-सुन्दरलाल मंद्रवाल-सलाहकार, समाज कल्याण व राज्य सम्पत्ति विभाग।

-विधायक ममता राकेश-अध्यक्ष, राज्य महिला सशक्तिकरण परिषद।