कैलाश गहतोड़ी ने छोड़ी थी सीट
स्टेट में फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के चेहरे के साथ चुनाव मैदान में उतरी। जिसका परिणाम में पार्टी ने हासिल किया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भाजपा ने 70 में से 47 सीटें अपनी झोली में डाली। लेकिन, पुष्कर धामी खुद अपनी सीट खटीमा से हार गए। सरकार बनाने की बारी आई तो बीजेपी ने फिर से उन पर भरोसा जताते हुए उनको दोबारा सीएम की कुर्सी सौंप दी। अब बारी थी चंपावत उपचुनाव की। इसी कड़ी में चंपावत से भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने उनके लिए सीट छोड़ी। उप चुनाव में यहां धामी के मुकाबले में कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी, सपा ने मनोज कुमार भट्ट को उतारा। जबकि, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हिमांशु गड़कोटी भी मैदान में कूदे। फिलहाल, जीत सीएम धामी के नाम रही।

55,025 मतों से दी मात
चम्पावत सीट के उपचुनाव के लिए 31 मई को वोटिंग हुई। 64.14 परसेंट वोटर्स ने अपने मत का प्रयोग किया। फ्राइडे को वोटों की गिनती हुई। 13 राउंड में हुई काउंटिंग में सीएम धामी ने एकतरफा 92 परसेंट वोट हासिल कर इतिहास रचा। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को रिकार्ड 55,025 मतों से मात दी। धामी को 58,258 मत मिले, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला को 3,233 मत प्राप्त हुए।

------------------
पीएम नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का आभारी हूं कि मुझे चंपावत विधानसभा से चुनाव लड़ाने का मौका दिया। ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए चंपावत की जनता का आभार।
-पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड