- हर महीने घोषणाओं की समीक्षा करेंगे सीएम, 15 दिन में समीक्षा करें डीएम

DEHRADUN: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से की गईं 298 घोषणाओं में से 187 पूरी हो चुकी हैं। सीएम ने अवशेष 111 घोषणाओं को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सीएम हर महीने घोषणाओं की समीक्षा भी करेंगे। उन्होंने सभी डीएम को 15 दिनों में घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम घोषणा पोर्टल को भी अपडेट रखने को कहा है।

कार्यो में न बरतें लापरवाही

मंडे को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों की घोषणाओं को लेकर अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सीएम घोषणाओं को पूरा करने के लिए स्थानीय स्तर पर समस्या के समाधान के लिए विधायकों से भी समन्वय स्थापित किया जाए। सीएम ने निर्देश दिए कि धाíमक और टूरिस्ट स्पॉट्स पर पेयजल, आवागमन सहित अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। टायलेट्स के निर्माण के साथ ही उनके रखरखाव की व्यवस्था भी की जाए। जल संरक्षण और संव‌र्द्धन पर भी ध्यान दिया जाए। पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं वाले कार्यो में लापरवाही न बरती जाए। बैठक में बताया गया कि सीएम की 298 घोषणाओं में से 187 पूरी हो चुकी हैं। अवशेष घोषणाओं में कार्य प्रगति पर है।