- 30 अगस्त तक कैंडिडेट्स कर सकेंगे च्वाइस फिल

- एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रोग्राम जारी

DEHRADUN: प्रदेश में एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर एडमिशन के लिए काउंटडाउन स्टार्ट हो गया है। एचएनबी मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी ने सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रोग्राम जारी कर दिया है, जिसके तहत आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

देशभर में इस साल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का आयोजन किया गया था। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में भी इसी के आधार पर एडमिशन होना है। उत्तराखंड में राज्य कोटे की फ्ब्भ् एमबीबीएस व बीडीएस की क्00 सीट हैं, जिन पर दाखिले के लिए काउंसलिंग की अधिसूचना यूनिवर्सिटी ने जारी कर दी है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो। विजय जुयाल ने बताया कि काउंसलिंग में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वह क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीटों से अलग प्राइवेट कॉलेज व यूनिवर्सिटी अपनी अलग काउंसलिंग आयोजित करेंगे। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की एक-एक सीट सेंट्रल पूल के तहत रिजर्व रखी गई हैं।

इंपोर्टेट डेट्स

-रजिस्ट्रेशन -ख्भ् अगस्त से फ्0 अगस्त (शाम पांच बजे तक)

काउंसलिंग फ‌र्स्ट फेज

च्वाइस फिलिंग-ख्भ् से फ्0 अगस्त।

मेरिट लिस्ट जारी- दो सितंबर।

रिजल्ट जारी-भ् सितंबर।

अलॉटेड कॉलेज में एडमिशन-आठ सितंबर तक।

काउंसलिंग सेकेंड फेज

वैकेंट सीट का ब्योरा (ऑल इंडिया कोटे की वापस मिली सीट के साथ)-ख्0 सितंबर।

च्वाइस फिलिंग व अपग्रेडेशन-ख्क् सितंबर।

रिजल्ट-ख्फ् सितंबर।

अलॉटेड कॉलेज में एडमिशन-ख्म् सितंबर तक।

मॉपअप राउंड-क्

रिजल्ट-ख्7 सितंबर।

अलॉटेड कॉलेज में एडमिशन-ख्8 सितंबर तक।

(सेकेंड फेज में अलॉट हुई सीट के आधार पर)

मॉपअप राउंड-ख् (मैनुअल)

फ्0 सितंबर को स्पॉट एडमिशन।

एमबीबीएस सीटों का ब्योरा

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज

ओपन-भ्ख्

एससी-क्म्

एसटी-0फ्

ओबीसी-क्ख्

कश्मीरी छात्र-एक

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज

ओपन-भ्ख्

एससी-क्म्

एसटी-0फ्

ओबीसी-क्ख्

कश्मीरी छात्र-एक

दून मेडिकल कॉलेज

ओपन-79

एससी-ख्ब्

एसटी-भ्

ओबीसी-क्8

कश्मीरी छात्र-क्

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट

ओपन-क्भ्

एससी-0भ्

एसटी-0क्

ओबीसी-ब्

हिमालयन इंस्टीट्यूट

ओपन-क्भ्

एससी-0भ्

एसटी-0क्

ओबीसी-ब्

बीडीएस

उत्तरांचल मेडिकल कॉलेज

ओपन-फ्क्

एससी-क्0

एसटी-0ख्

ओबीसी-7

सीमा डेंटल कॉलेज

ओपन-फ्क्

एससी-क्0

एसटी-0ख्

ओबीसी-7