- यूजी लेवल के सभी कोर्सेज के लिए होंगे एडमिशन

- डॉक्युमेंट्स की ऑरीजनल कॉपी लाना अनिवार्य

DEHRADUN: डीएवी पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम फ‌र्स्ट सेमेस्टर में थर्ड वेटिंग मेरिट लिस्ट के आधार पर अब क्9 अगस्त तक एडमिशन किए जाएंगे। छात्रों की मांग पर कॉलेज प्रशासन ने एक दिन और एडमिशन करने का फैसला किया है। मेरिट के आधार पर पहले क्7 अगस्त तक एडमिशन दिया जाना था।

स्टूडेंट्स की मांग पर लिया निर्णय

कॉलेज प्रशासन ने रविवार को बीए, बीएससी व बीकॉम की तीसरी वेटिंग लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर जारी की थी। तीसरी वेटिंग लिस्ट के आधार पर क्म् से क्7 अगस्त तक दो दिन एडमिशन करने की घोषणा की गई थी। बुधवार को स्टूडेंट्स की मांग पर कॉलेज के प्रिंसिपल डा। आरके वर्मा ने शुक्रवार को भी एडमिशन किए जाने का फैसला किया। गुरुवार को रक्षा बंधन का अवकाश होने के कारण शुक्रवार को प्रवेश किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि पर स्टूडेंट्स ऑरीजनल डॉक्युमेंट्स को वेरिफाई कराकर एडमिशन ले सकते हैं। इसके बाद कोई भी एडमिशन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव को लेकर भी तैयारी की जा रही है। इसलिए इसके बाद एडमिशन को लेकर डेट्स में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।