प्रिंसिपल और टीचर्स के बीच झड़प
 दिन में दो टाइम अटेंडेंस के निर्णय पर मंडे को डीएवी पीजी कॉलेज में टीचर्स और प्रिंसिपल के बीच जमकर विवाद हुआ। टीचर्स ने प्रिंसिपल पर मनमाने फैसले थोपने का आरोप लगाते हुए दो टाइम अटेंडेंस व्यवस्था खत्म करने की मांग की। काफी देर तक टीचर्स प्रिंसिपल से उलझते रहे। टीचर्स ने शासन और मैनेजमेंट के विभिन्न निर्णयों पर विरोध जताते हुए प्रिंसिपल का घेराव भी किया। इस मामले में प्रिंसिपल डा। देवेंद्र कुमार भसीन ने कहा कि वह शासन और मैनेजमेंट के डिसीजंस फॉलो कर रहे हैं। अगर टीचर्स को प्रॉब्लम है तो वह उनकी बात शासन और मैनेजमेंट तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। टीचर्स ने कहा कि इस बात को लेकर हर स्तर पर विरोध करेंगे।

National News inextlive from India News Desk