देहरादून ब्यूरो। डीएम के आदेश के बाद सीईओ ने दून के कम से कम 15 स्कूल्स को शॉ कॉज नोटिस भेजा है। इस नोटिस में कहा गया है कि सीईओ कार्यालय की ओर से पहले ही आदेश दे दिये गये थे कि डेंगू की प्रकोप को देखते हुए स्टूडेंट्स को पूरी बांह के कपड़े और मोजे पहनकर स्कूल आने के साथ ही कुछ जरूरी निर्देश दिये गये थे। लेकिन उनके संज्ञान में आया है कि इन स्कूलों में आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में डेंगू फैलने का खतरा है। सीईओ ने इस बारे में फ्राइडे को ही स्पष्टीकरण देने को कहा है। यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

इन स्कूल्स को मिले नोटिस
- सेंट जॉसेफ अकेडमी
-समर वैली पब्लिक स्कूल
- ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस
-द इंडियन कैंब्रिज स्कूल
-दून गल्र्स स्कूल
- कारमन स्कूल
- बु्रकलिन स्कूल
- दून इंटरनेशनल स्कूल
- द्रोणाज इंटरनेशनल स्कूल
- द हेरिटेज स्कूल
- वेल्हम गल्र्स स्कूल
- वेल्हम ब्वॉयज स्कूल
- ब्राइटलैंड स्कूल
- गोवर्धन विद्या मंदिर स्कूल

इन विभागों को भी निर्देश
- सीईओ सभी स्कूल्स में बच्चों को पूरी बांह के ड्रैस पहनना सुनिश्चित करेंगे।
- सीएमओ सभी हॉस्पिटल्स में डेंगू मरीजों को लिए जरूरी व्यवस्थाएं करेंगे। साथ ही आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था और प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
- नगर निगम फॉगिंग और दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित करेंगे। जल निकासी की व्यवस्था और जहां पर डेंगू का लारवा पाया जाता है, उसे नष्ट करेंगे।

ये उपाय करने को कहा
घर के खाली बर्तनों, गमलों, छतों, खुली बोतलों, कूलर, नालियों आदि में पानी जमा न हो।
- बच्चों को भी डेंगू को लेकर अवेयर किया जाए।
- सभी स्कूलों और सरकारी विभागों में डेंगू उन्मूूलन अभियान चलाया जाए।
- घर, रेस्टोरेंट, सिनेमा घर, मॉल, वर्कशापॅ आदि स्थानों पर बार-बार ठहरा हुआ जल, लारवा पाया जाता है तो संबंधित लोगों का चालान किया जाए।

अब तक 93 पॉजिटिव
दून में अब तक 93 डेंगू पॉजिटिव केस दर्ज किये जा चुके हैं। खास बात यह है कि इस बार डेंगू इतनी तेजी से दो वर्ष बाद लौट रहा है। 2020 में दून में डेंगू का एक भी केस नहीं आया था, जबकि पिछले वर्ष पूरे सीजन में 26 पॉजिटिव केस आये थे।