मोटिव टूरिज्म को बढ़ावा देना

बाइक रैली को ऑर्गनाइज करने का मोटिव टूरिज्म को बढ़ावा देना है। आपदा के बाद उत्तराखंड में टूरिस्ट की संख्या काफी कम हो गई है। मसूरी में इस समय विंटर लाइन कार्निवल हो रहा है। रैली दून से मसूरी और फिर धनौल्टी से वापस मसूरी में समाप्त होगी। इस रैली के माध्यम से टूरिस्ट को एक बार फिर से यहां आने के लिए आकर्षित किया जा सकेगा।

-कृति शर्मा, ऑर्गनाइजर

बाइक रैली में पार्टिसिपेट करना मेरा पैशन है। सिटी राइड के अलावा मैंने चैल, डलहोजी सहित दर्जनों बाइक रैली में पार्टिसिपेट किया है।

-हरनीत, अंबाला

मुझे बाइक राइडिंग का बहुत शौक है। मैं फस्र्ट टाइम किसी ग्रुप में पार्टिसिपेट कर रहा हूं। रैली को लेकर मैं काफी एक्साइटेड फील कर रहा हूं।

-कुनाल शमशेर मल्ला, देहरादून

अब तक मैंने बाइक में सबसे लंबी राइड 2400 किमी तक की है। यह राइड चंडीगढ़ टू गोवा तक की थी। इसे पूरा करने में पांच दिन का टाइम लगा था।

-जीडी सहदेव, अंबाला