हंगामे के बीच पेश हुआ बजट

विपक्ष के भारी शोर-शराबे व हंगामे के बीच वित्त मंत्री डा। इंदिरा हृदयेश ने वेडनसडे को शाम चार बजे हिमालय की गोद में बसी नंदा देवी व पर्वराज हिमालय को नमन करते हुए बजट सदन पटल पर रखा। इस दौरान विपक्ष के सदस्यों का हंगामा जारी रहा। वे पीठ की तरफ पर्चियां फेंकने के साथ नारेबाजी करते रहे। इस मौके पर नेता सदन सीएम विजय बहुगुणा भी सदन में मौजूद रहे। वर्ष 2012-13 के लिए पेश किए गए बजट के मुताबिक 25329.84 करोड़ रुपये का व्यय का अनुमान है, जो वित्तीय वर्ष 2012-13 की तुलना में 15.49 परसेंट अधिक है। नॉन प्लान में 16619.46 करोड़ के व्यय का अनुमान है। जबकि वहीं प्लान में 8710.37 करोड़ का अनुमान लगाया गया है। इसी प्रकार से बजट में 3536.74 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया गया है। जबकि ये घाटा लास्ट इयर 3324.27 करोड़ रुपये था। इसके अलावा बजट में ये भी बताया गया कि 2013-14 में राजस्व घाटा अनुमानित नहीं, बल्कि 901.52 करोड़ रुपये राजस्व सरप्लस अनुमानित है।

युवाओं में खुशी कम, गम ज्यादा

युवाओं के लिए ज्यादा गम और कम खुशी जैसी बात रही। बजट में कहा गया है कि खेल संबंधी अवस्थापना सुविधाओं का सृजन, उच्चीकरण व विस्तारीकरण पर ध्यान दिया जाएगा। स्पोट्र्स कॉलेज रायपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हल्द्वानी में स्पोट्र्स स्टेडियम का निर्माण, शहरी खेल अवस्थापना फैसिलिटीज के लिए 17 करोड़ का प्राविधान किया गया है। दून में एस्ट्रोटर्फ, सिंथेटिक ट्रैक व बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल प्रस्तावित होने की बात कही गई है। रूरल एरियाज में खेल सुविधाओं का विकास, युवक व महिला मंगल दलों के जरिए सामाजिक जागरूकता प्रोग्राम्स का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। खेल व युवा कल्याण के लिए 85 करोड़ का प्राविधान किया गया है। युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से हैंडीक्राफ्ट, फिशरीज, हार्टिकल्चर, फ्लोरीकल्चर, टूरिज्म, हॉस्पिटलिटी, फूड प्रोसेसिंग व कारपेट मेनुफैक्चरिंग के क्षेत्र में स्किल डेवलेपमेंट सेंटर्स की स्थापना पर बल देने का जिक्र किया गया है। ये स्किल सेंटर्स पंतनगर यूनिवर्सिटी, आईआईएम काशीपुर व आईआईटी रुड़की व टूरिज्म के सहयोग से स्थापित किए जाएंगे।

Highlights -

-होली के रंग व पिचकारी को टैक्स फ्री किया गया।

-महिला सशक्तिकरण के लिए बिक्री पत्रों तथा अंतरण विलेखों के संबंध में 30 लाख तक के विलेखों के स्टांप शुल्क में 25 प्रतिशत छूट।

-विकलांग व्यक्तियों को संपत्ति के अंतरण में स्टांप शुल्क में अब 10 लाख पर 25 परसेंट की छूट।

-डिजास्टर से क्षति रोकने व बाढ़ संरक्षण संबंधी कार्यों के उपयोग में लाए जाने वाले वायर क्रेट पर टैक्स 13.5 से 5 परसेंट हुआ।

-आईटी से संबंधित उद्योगों को इनकरेज करने के लिए फार्म-सी के विरुद्ध टैक्स की छूट 31 मार्च 2015 तक हुई।

-टूरिज्म डेवलपमेंट के लिए 'स्पाÓ को सुख-साधन कर के दायरे से हटाया गया।

-होटल व्यवसाइयों को सुख-साधन टैक्स अब सालभर में देना होगा।

-व्यापार व इंडस्ट्री की सुविधा के लिए केंद्रीय बिक्री कर से संबंधित फार्म सी, एफ व एच विभागीय वेबसाइट से फ्री उपलबध होगा।

-फ्रूट्स से तैयार वाइन पर लगने वाला टैक्स 32.5 से घटाकर 5 परसेंट किया गया।

-जेंडर बजट के तहत वुमेन के लिए 46 परसेंट अधिक बजट सुनिश्चित किया गया।

-एजुकेशन में इस बजट 4321 से बढ़ाकर 4875 करोड़ किया गया।

-मेडिकल फैसिलिटी बजट को 996 से 1209 करोड़ किया गया।

-पीडब्ल्यूडी में सड़कों के निर्माण के लिए बजट 1167 से 1314 करोड़ किया गया।

-पेयजल में 429 से 588 करोड़ किया गया।

-राज्य आंदोलनकारियों को फ्रीस बस पास मिलेंगे।

-पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत 36 करोड़ का प्राविधान बजट में किया गया।

-नेचुरल डिजास्टर का पूर्वानुमान लगाने के लिए सी बैंड डापलर वैदर रडार की स्थापना की जाएगी।

-कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत कोटद्वार, बाजपुर, जसपुर, सितारगंज, एवं हल्द्वानी में कर्मचारी राज्य बीमा हॉस्पिटल खुलेंगे।

'वित्त मंत्री डा। इंदिरा हृदयेश द्वारा पेश किया गया बजट विकास का बजट है। बजट 901 करोड़ का राजस्व प्लस है, जो कुशल वित्तीय प्रबंधन का परिचायक है। जबकि राजकोषीय घाटा भी एफआरबीएम एक्ट सीमा के अंतर्गत है.'

-विजय बहुगुणा, सीएम

'कांग्रेस सरकार का यह बजट झूठ का पुलिंदा है और केवल आंकड़ों की बाजीगिरी है। वर्ष 2012-13 में कुल बजटीय प्राविधान 8977 करोड़ का था, इस प्राविधान के सापेक्ष कुल खर्च 3702 करोड़ हुआ है, जो कि प्राविधानित बजट का 41.2 परसेंट है.'

-अजय भट्ट, लीडर अपोजिशन