देहरादून (ब्यूरो) कुम्हार मंडी के व्यापारी दिवाली की तरह ही दीयों को बनाने में जुटे हैैं। लगातार बाहर से भी दीयों का स्टॉक मंगवाया जा रहा है, दीयों की सेल जमकर हो रही है और एडवांस डिमांड भी आ रही है। जो भी यहां पहुंचता है कम से कम 25 दीये लेकर जाता है। दुकानदारों का कहना है कि 15 जनवरी केे बाद दीयों की डिमांड और बढ़ेगी। हरिद्वार और सहारनपुर से दीये मंगाए जा रहे हैैं।

अक्षत के साथ दीये भी डिस्ट्रीब्यूट
अयोध्या में राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए जन समुदाय को जागरूक करने और 22 जनवरी को घरों में दीये जलाने के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से अक्षत दिए जा रहे हैैं, इसी के साथ कई संगठनों की ओर 5-5 दीये भी दिए जा रहे है।

घरों में राम परिवार ले जाने की होड़
व्यापारियों के अनुसार इन दिनों लोग श्री राम दरबार और श्री राम जी के परिवार को अपने घर में ले जा रहे हैं। चाहे अष्टधातू हो या फिर लेजर कट स्टैच्यू दोनों की काफी सेल है। ऐसे में डिमांड ज्यादा होने के कारण इन वस्तुओं की कीमत में इजाफा हो रहा है।

501 दीयों से रोशन होगा मंदिर प्रांगण
सहारनपुर चौक स्थित श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में 22 जनवरी को 501 दीयों की रोशनी से मंदिर प्रांगण को सजाया जाएगा। इस दिन 108 बार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी होगा। मंदिर के दिगंबर दिनेश पुरी ने बताया कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर कन्या विवाह करवाया जाएगा। इसके बाद शाम को सामूहिक आरती की जाएगी। द होलसेल एसोसिएशन जनरल मर्चेंट के साथ मिलकर खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया जाएगा। 22 जनवरी को ङ्क्षरकू जागरण पार्टी एवं श्रद्धालुओं के साथ मंदिर प्रांगण में लगातार 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ व भजन कीर्तन किए जाएंगे। साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन होगा। 51 किलो लड्डू का भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। शाम को आरती के बाद मंदिर में श्रीराम रंगोली बनाकर 501 दीयों से जगमग की जाएगी।

dehradun@inext.co.in