देहरादून, ब्यूरो:
आईसीएसई का 12 का रिजल्ट 10वीं के रिजल्ट के ठीक एक सप्ताह बाद जारी किया गया। जिसमें ऋषिकेश के ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट संस्कार ध्यानी ने 99.50 परसेंट अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। देहरादून के सेंट जोजेफ एकेडमी के छात्र आकर्ष गुंजेश, ब्राइटलैंड स्कूल के सार्थक वात्स, नैनीताल के सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज की अवनी जोशी और देहरादून के यूनिसन वर्ल्ड स्कूल की छात्रा रुचिका अग्रवाल ने 99.25 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों के शिक्षकों का कहना है कि बच्चों ने ऑल इंडिया रैंक में जगह बना परिवार का नाम रोशन करने के साथ प्रदेश का मान बढ़ाया है।

टचवुड स्कूल का आईसीएसई में रहा जलवा
टचवुड स्कूल के स्टूडेंट्स ने अच्छा परिणाम देकर परचम लहराया। बोर्ड एग्जाम में 101 स्टूडेंट्स के कठिन परिश्रम व शिक्षकों के मार्गदर्शन ने 100 परसेंट रिजल्ट दिया। जिसमें विज्ञान वर्ग अंशिका चमोली ने 98 परसेंट, लविषा सिंह 93.5परसेंट सलीन शर्मा 93.5 परसेंट , अमीषा रावत 91.7 परसेंट प्राप्त कर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थियों में इशिता चौधरी ने 92परसेंट अंक प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त किया यश कोठारी 87.5त्न, स्टीव जेम्स ने 86.7 परसेंट अंक प्राप्त किए। द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

100 परसेंट रहा स्कूल का रिजल्ट
रविवार को घोषित आईसीएसई परिणाम में भी विद्यालय का परिणाम 100 परसेंट रहा। जिसने 89 स्टूडेंट्स शामिल थे। जिसमें विज्ञान वर्ग में आदित्य नायक ने 96 परसेंट अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अभ्रनिल ौधरी ने 94.4 परसेंट, वेदांत मिश्रा ने 94परसेंट अंक प्राप्त कर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
dehradun@inext.co.in