- काउंसिलिंग के बाद भी नहीं भरी कई सीट्स

- 5 अगस्त को वॉकइन बेस पर फिल करेंगे सीट्स

DEHRADUN: स्टेट में जहां कई कॉलेजेज स्टूडेंट स्ट्रेंथ से परेशान हैं पहीं दून यूनिवर्सिटी के लिए सीट्स फिल करना एक बड़ा टास्क हो गया है। यूनिवर्सिटी द्वारा दो-दो बार काउंसिलिंग के बाद भी यूनिवर्सिटी की कई प्रोग्राम की सीट्स वैकेंट पड़ी हैं। आलम यह है कि अब यूनिवर्सिटी बाकी बची सीट्स को वॉकइन एडमिशन के जरिए भरने जा रही है।

कैंडिडेट्स के लिए वॉकइन फैसिलिटी

दून यूनिवर्सिटी दो काउंसिलिंग में भी सीट्स न भर पाने के बाद अब बाकी वैकेंट सीट्स को वॉकइन एडमिशन से फिल करने जा रही है। दरअसल अभी तक कई कोर्सेज में सीट्स बड़ी संख्या में खाली पड़ी हैं। यूनिवर्सिटी ने दो बार काउंसिलिंग भी कराई, लेकिन सीट्स नहीं भर पाई। अब यूनिवर्सिटी कैंडिडेट्स के लिए वॉकइन फैसिलिटी देने जा रही है। कैंडिडेट्स पांच अगस्त से यूनिवर्सिटी में जाकर डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को केवल एक टेस्ट देना होगा। पास होने पर कैंडिडेट्स को सेम डे फॉर्म फिल कर के उसी दिन कोर्स के लिए फीस जमा करानी होगी। इसके बाद कैंडिडेट को एडमिशन दे दिया जाएगा।

दून यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम्स में सीट्स

कोर्स फिल्ड सीट्स सीट्स लिमिट

एमबीए इंटीग्रेटेड- ब्9 भ्0

एमबीए टू ईयर भ्7 म्0

पीएचडी मैनेजमेंट 9 9

एमए इन चाइंनीज लैंग्वेज ख्क् ख्भ्

एमए इन स्पेनिश लैंग्वेज क्ख् ख्भ्

एमए इन जर्मन लैंग्वेज ख्भ् ख्भ्

एमए इन जैपनीज लैंग्वेज ख्भ् ख्भ्

एमए इन फ्रेंच लैंग्वेज म् ख्भ्

एमए इन इंग्लिश टू ईयर भ् ख्भ्

एमएससी एससीएनआर ख्म् ब्0

पीएचडी एससीएनआर 7 ख्0

एमटेक 9 ख्0

एमएससी इको। भ् ईयर भ्ब् म्0

एमए इकोनॉमिक्स 7 ख्0

एमए मासकॉम इंटीग्रेटेड म्0 म्0

एमए मासकॉम टू ईयर ख्0 ब्0

एमसीए भ् ईयर इंटीग्रेटेड क्म् ब्0