देहरादून (ब्यूरो)।थाना सहसपुर पुलिस ने बीती रात एक स्विफ्ट डिजायर कार से लाखों रुपये की स्मैक बरामद की। पुलिस ने कार में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार थर्सडे रात सभावाला क्षेत्र से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की हिमाचल प्रदेश के नंबर वाली स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को रोक कर चेक किया गया। गाड़ी में दो लोग सवार थे। उन्होंने अपना नाम जसवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी काशीपुर थाना पुरवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष और अतुल कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी देवी नगर पोंटा साहिब सिरमौर, हिमाचल प्रदेश उम्र 26 वर्ष बताये। तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग 102.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बरेली से लाये थे नशा

पूछताछ में जसवीर ने बताया कि वह जेसीबी चालाता है, जबकि अतुल टैक्सी ड्राइवर है। दोनों स्मैक बरेली से लेकर आये थे। उन्होंने बताया कि वे पहले भी बरेली से स्मैक की तस्करी कर चुके हैं। बरेली से वे कम दामों में स्मैक खरीद कर लाते हैं और देहरादून स्कूल-कॉलेजों में पढने वाले स्टूडेंट्स के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों और नशे के आदी लोगोंं को मोटे दामों पर बेचते हैं। हर खेप में वे अच्छी कमाई कर लेते हैं। बरेली में नशा बेचने वाले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति से वे स्मैक लाते हैं, उसका नाम नहीं जानते लेकिन उसे शक्ल से पहचानते हैं। इस बार भी वे बरेली से स्मैक लेकर आये थे और देहरादून में बेचने के लिए जा रहे थे।

बरामदगी माल

- जसवीर सिंह से 51.25 ग्राम स्मैक

अतुल कुमार -51.22 ग्राम स्मैक

एक स्विफ्ट डिजायर कार, नंबर एचपी-17-एफ-9171 सफेद रंग

- बरामद अवैध स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये।