-सहारनपुर के रहने वाले हैं आरोपी, डेढ़ माह पहले आए थे मेहूंवाला

देहरादून,

दून पुलिस ने ब्यूटी पॉर्लर की आड़ में स्मैक तस्करी करते पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों से करीब 3 लाख की स्मैक बरामद की है। आरोपी पति-पत्नी सहारनपुर यूपी के रहने वाले हैं। जो कि करीब एक साल से स्मैक तस्करी करते आ रहे हैं। बताया गया कि आरोपियों ने डेढ़ माह पहले ही दून के आईएसबीटी चौकी इलाके में ब्यूटी पॉर्लर खोला था।

कार में रखी थी स्मैक

ऑपरेशन सत्य के अंर्तगत आईएसबीटी चौकी टीम ने स्मैक तस्करी करते पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। चौकी इंचार्ज विवेक भंडारी ने बताया कि लंबे समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि यूपी से आए पति-पत्ी वन विहार मेहूंवाला में स्मैक तस्करी कर रहे हैं। सूचना पर चौकी टीम ने आरोपियों की कार को पॉलीटेक्निक के पास रोककर तलाशी ली तो नशे का सामान बरामद हुआ। कार में सवार पति पत्नी सरफराज (28) व शबनम (26) को 50.22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी सरफराज व शबनम पति-पत्नी है, जो सहारनपुर यूपी के रहने वाले हैं। और इन दिनों वन विहार मेहूंवाला में कमरा लेकर किराए पर रह रहे थे।