देहरादून ब्यूरो। एडीबी की ओर से सिटी के बंजारावाला क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। यह क्षेत्र में लाखों की आबादी निवास करती है। सीवर लाइन डालने के लिए यहां सड़कें खोद दी गई। लेकिन, काम इतनी धीमी गति से चल रहा है कि आने वाले कई महीनों तक काम पूरा होने की संभावना है। एडीबी ने एक क्षेत्र में एक साथ दर्जनों सड़कें खोद दी हैं, लेकिन सड़कें खोदने के बाद से काम बंद है या बहुत धीमी रफ्तार से चल रहा है। लोगों को घरों से बाहर निकलने की जगह तक नहीं है। बारिश होते ही सड़कें और गलियां कीचड़ और पानी से भर जाती हैं। लोगों को अपने वाहन घरों से दूर खाली प्लॉट में खड़े करने पड़ रहे हैं।

घर पहुंचने के सभी रास्ते बंद
सीवर लाइन डालने का काम में भारी अनियमितता बरती जा रही है। ऐसे में इस क्षेत्र के कई हिस्से ऐसे में जहां लोगों के घर तक पहुंचने के सभी रास्ते बंद हैं। रिहायशी क्षेत्र में इन तरह के निर्माण कार्यों के लिए कम से यह ध्यान रखा जाता है कि लोगों को घर तक पहुंचने का कोई न कोई रास्ता जरूर हो और मुख्य मार्ग पर तेजी से काम हो, ताकि लोगों को ज्यादा दिन तक परेशान न होना पड़े, लेकिन बंजारावाला में इस बात का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

बारिश है बहाना
सीवर लाइन डाल रही कार्यदायी एजेेंसी के अधिकारियों का तर्क है कि लगातार बारिश के कारण काम में बाधा आ रही है। लेकिन, बंजारावाला में रहने वाल महेश चंद्र सवाल करते हैं कि ठीक बरसात के दौरान काम शुरू क्यों किया गया? महेश चंद्र का आरोप है कि बजट खुर्द-बुर्द करने के लिए मॉनसून सीजन में काम शुरू किया गया। यह ध्यान नहीं दिया गया कि बारिश के मौसम में सड़कें खोद दिये जाने से यहां रहने वाले लोगों को कितनी परेशानी होगी।
------

बारिश के कारण काम कुछ धीमा पड़ा है। बड़ा क्षेत्र है, हम तेजी से काम पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। अब बारिश बंद हो गई है तो अगले कुछ दिनों में और तेजी से काम होगा। इसके बावजूद काम कंप्लीट होने में 3 से 4 महीने लगने की संभावना है। खोदी गई कुछ सड़कों की टेंपरेरी मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
संजय तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर, एडीबी