- क्षेत्र में करीब 30 किमी। बिछ चुकी है सीवर लाइन
- पानी की लाइन बिछाने का काम भी चल रहा साथ-साथ

देहरादून (ब्यूरो): सड़कों की खराब हालत को लेकर स्थानीय लोग लगातार सड़क के डामरीकरण की मांग कर रहे थे। जगह-जगह गलियां खोदने से पब्लिक को आवाजाही में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। होली के बाद एडीबी ने सड़कों को रिस्टोर करने का काम तेजी से शुरू कर दिया है।

बिछाई जा रही सीवर और पेयजल लाइन
बंजारावाला क्षेत्र में आजकल सीवर लाइन बिछाई जा रही है। साथ-साथ पेयजल लाइन भी बिछाई जा रही है। सीवर लाइन के लिए खोदी जा रही सड़कों से आवाजाही प्रभावित हो रही है। गलियों में घरों तक जाने के लिए लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। खासकर बारिश के दिन परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एडीबी ने अब तक खोदी गई सड़कों की मरम्मत कर डामरीकरण करना शुरू कर दिया है।

50-50 किमी बननी है सीवर-पेयजल लाइन
शहर के वार्ड 83 में 50 किमी। सीवर लाइन और 50 किमी। पेयजल लाइन बिछाई जानी है। अब तक सीवर लाइन 30 किमी। और पानी की 16 किमी। लाइन बिछ चुकी है। सीवर लाइन बिछने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

दीवाली से 20 किमी। रोड का होगा कंपलीट
एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर जतिन सैनी ने बताया कि रोड को रिस्टोर करने का काम होली के बाद तेज कर दिया है। कोशिश की जा रही है कि रोड का टैंपरेरी काम साथ-साथ किया जाए। दीवाली तक 20 किमी। रोड के डामरीकरण का टारगेट है, जिसे समय पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सीवर और पानी की लाइन बिछाने के लिए विभाग का सहयोग करें, ताकि समय पर कंस्ट्रक्शन वर्क पूरा हो सके।

पानी के लगेंगे मीटर
क्षेत्र में पानी की लाइन बिछाने के बाद पानी के मीटर भी लगाए जाएंगे। पर्याप्त पानी के लिए क्षेत्र में 1900 और 1500 केएल के दो ओवर हेड टैंक भी बन रहे हैं। लोगों को योजना से तीन मंजिल तक डायरेक्ट पानी मिलेगा।

इन इलाकों में चल रहा काम
टी स्टेट
मधुर विहार
मोनाल एनक्लेव
शिवपुरी
कारगी
कारगी ग्रांट
सकलानी मार्ग

योजना पर एक नजर
- 50-50 किमी। बिछनी है बंजारावाला में सीवर और पेयजल लाइन
-30 किमी। बिछ चुकी है सीवर लाइन
-16 किमी। डाली जा चुकी है पानी की लाइन
- 20 किमी। रोड डामरीकरण का लक्ष्य है दीवाली तक
- 1900 और 1500 केएल के बनने हैं पानी के दो ओवर हेड टैंक

सीवर लाइन के लिए जगह-जगह रोड खोदी है। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। रोड बनने से लोगों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
आरएस रौतेला, विस्थापित क्षेत्र, बंजारावाला

रोड खोदने के दौरान ही रोड को बनाया जाना चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो। महीनों तक रोड खोदी रखने से दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।
हरि प्रसाद बहुगुणा, कारगी ग्रांट

हमारी गली बहुत संकरी है। सीवर और पानी की लाइन खोदाई के बाद घर तक जाना मुश्किल हो रहा है। अब रोड बन गई है, तो काफी राहत मिल गई है।
संजय कुमार, टी स्टेट

विकास कार्य जरूरी है, लेकिन पब्लिक का ध्यान रखरकर ही कार्य किए जाएं। काम ऐसा होना चाहिए कि पब्लिक को कम से कम परेशानी हो।
आशीष भट्ट, टी स्टेट

बंजारावाला क्षेत्र में सड़कों को रिस्टोर करने का काम तेजी से शुरू किया गया है। जहां ज्यादा दिक्कत है वहां पहले रोड का डामरीकरण किया जा रहा है। दीवाली तक 20 किमी। रोड का काम कंपलीट कर दिया जाएगा।
जतिन सैनी, प्रोजेक्ट मैनेजर, पीआईयू (एडीबी), देहरादून
dehradun@inext.co.in