निगम को नहीं मिला लेटर
नगर निगम ने और 10 वार्ड डीवीडब्ल्यूएम कंपनी से वापस ले लिए हैं, लेकिन अभी तक निगम अधिकारी सिटी में सफाई व्यवस्था को मेंटेन करने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बना पाए हैं। उधर, जब एमएनए से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक उनको कंपनी से कोई लेटर नहीं मिला है। जबकि कंपनी के सीईओ सिद्धार्थ जैन का कहना है कि इस संबंध में एमएनए को ईमेल, फैक्स भी किया जा चुका है। पिछले ढाई साल से उन्हें ट्रीटमेंट प्लांट, ट्रांसफर स्टेशन और वर्कशॉप के लिए लैंड उपलब्ध नहीं करवाई गई है। एमएनए अशोक कुमार के अनुसार अब 60 में से 30 वार्ड में निगम अपने स्तर पर सफाई व्यवस्था को मेंटेन करेगा। कंपनी से 10 और वार्ड वापस लेने के बाद तकरीबन 25 गाडिय़ां वापस ली जाएंगी।