देहरादून ब्यूरो। धर्मपुर से माता मंदिर रोड हरिद्वार बाई पास पा खुलती है। यहां से बंजारावाला जाने मुख्य मार्ग है। जब तक यह रोड डबल लेन नहीं हुई थी, जब तक धर्मपुर से आने वाला ट्रैफिक आसानी से हरिद्वार बाईपास कट से बंजारावाला की तरफ चला जाता था। डबल लेन बन जाने के बाद इस कट पर स्थिति बिगड़ गई है। ट्रैफिक पुलिस सुबह-शाम इस कट का बंद कर देती है। ऐसे में बंजारावाला से आकर माता मंदिर रोड की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को करीब ढाई किमी कारगी की तरफ जाना पड़ता है और फिर वापस लौटना पड़ता है। इसी तरह माता मंदिर रोड से आकर बंजारावाला की तरफ जाने वालों को अजबपुर रेलवे ओवर ब्रिज तक जाकर वापस लौटना पड़ रहा है।

सुबह-शाम बढ़ रही दिक्कत
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने मंडे सुबह 9:30 बजे हरिद्वार बाइपास पर मातामंदिर वाले चौक का रियलिटी चेक किया। इस समय यहां कट बंद कर दिया गया था। माता मंदिर रोड जाने के लिए कारगी तरफ जाकर फिर वाहन चालक वापस लौट रहे थे।

अगले कट पर जाम
कट बंद कर देने से माता मंदिर वाले चौक पर तो ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से स्मूथ दिखी। कारगी चौक से पहले सरस्वती विहार वाले कट के पास से माता मंदिर रोड जाने वालों के लिए कट दिया गया था। लेकिन इस कट पर वापस लौटने वाले वाहनों का लंबा जमावड़ा नजर आया। एक साथ दर्जनों वाहनों इस कट से वापस लौटते दिखे। इससे यहां अव्यवस्था का आलम था। यानी कि जो अव्यवस्था कट खुला रहने के दौरान माता मंदिर रोड वाले चौक पर रहती है, वह सरस्वती विहार कट के पास शिफ्ट हो गई थी।

कट खुलने पर अव्यवस्था
दोपहर बाद एक बार फिर माता मंदिर चौक का रियलिटी चेक किया गया तो कट खोल दिया गया था। माता मंदिर रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक कट से मुड़कर सीधे बंजारावाला की तरफ जा सकता था, लेकिन इस समय इस चौक पर अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई थी और दोनों तरफ जाम जैसी स्थिति बन गई थी।

क्या कहते हैं लोग
मेरा घर कारगी चौक के पास है। सुबह शहर की तरफ जाना होता है, लेकिन कट बंद रहता है। कई किमी कारगी तरफ जाकर लौटना पड़ता है। इससे समय के साथ ही तेज भी बर्बाद हो रहा है।
- नितिन मलेठा

मेरी समझ में यह नहीं आ रहा है कि जब तक रोड सिंगल लेन थी, जब कभी भी यहां ऐसी दिक्कत नहीं हुई। अब रोड डबल लेन हो गई तो यह समस्या लगातार बनी हुई है। इसका स्थाई समाधान हो।
- अनूप बिजल्वाण

हाईवे के हर कट पर इस तरह की समस्याएं आमतौर पर आती हैं। ऐसी जगहों पर एक्सीडेंट का भी खतरा होता है। इसका एक ही उपाय है ओवर ब्रिज या फिर अंडरपास। इसके अलावा कोई चारा नहीं है।
- इंद्रेश नौटियाल

शाम और सुबह के समय बंजारावाला में जाना और यहां से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। कई किमी फेरा लगाना पड़ता है। दिन में कट खुला रहने से थोड़ा जाम तो लगता है, लेकिन ज्यादा दिक्कत नहीं होती।
अतुल कुमार

------
माता मंदिर वाले चौक पर कुछ दिक्कतें आ रही हैं। हम इस समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल लोगों से अपील की जा रही है कि सुबह शाम कट बंद किये जाने के दौरान सहयोग दें। हम स्थाई समाधान की दिशा में काम कर रहे हैं।
अक्षय कोंडे, एसपी ट्रैफिक
देहरादून