मालदेवता व थानो रोड की ओर आने वाले भारी वाहनों के स्टेडियम की तरफ जाने पर रोक

देहरादून, 18 अप्रैल (ब्यूरो)।इसको देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर पुलिस ने मालदेवता व थानो रोड की ओर से आने वाले भारी वाहनों के स्टेडियम की तरफ जाने पर रोक लगा दी है।

इलेक्शन को एक दिन शेष रह गया

लोकसभा चुनाव के करीब 24 घंटे बाकी रह गए हैं। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। मतदान प्रक्रिया को देखते हुए रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहां से सभी पोलिंग पार्टियां प्रस्थान कर रही हैं। मतदान के बाद वापस वहीं पर लौटेंगी। ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए एसएसपी दून अजय सिंह की ओर से स्पोट्र्स कॉलेज मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती की गई है।

ऐसे रहेगा ट्रैफिक प्लान

-मालदेवता व थानो रोड की ओर से कोई भी भारी वाहन स्टेडियम की ओर नहीं आने दिया जायेगा।-रिंग रोड, सर्वे चौक, सहस्रधारा क्रॉसिंग, रायपुर चौक व 6 नम्बर पुलिया से स्पोट्र्स स्टेडियम तक किसी भी वाहन की नो एंट्री रहेगी।-एयरपोर्ट, थानो की ओर से महाराणा प्रताप चौक, रायपुर होते हुए मसूरी व शहर की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश भी इस मार्ग पर प्रतिबंधित।-मसूरी, शहर की ओर आने वाले वाहन भानियावाला, डोईवाला व अन्य लिंक मार्गों से सिटी की ओर जा सकेंगे।-दून शहर की ओर से महाराणा प्रताप चौक रायपुर होते हुए थानो, एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों को रायपुर की ओर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।-सिटी, मसूरी की ओर से एयरपोर्ट, थानो जाने वाले वाहनों को रिस्पना पुल से डोईवाला, भानियावाला होते हुए आगे भेजा जाएगा।-मालदेवता की ओर से कोई भी भारी वाहन महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं जाएगा।-ऐसे सभी भारी वाहनों में ट्रक, डंपर को चौकी मालादेवता पर रोक दिया जाएगा।-राजपुर, सहस्रधारा क्रॉसिंग की ओर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों को भी सर्वे चौक से रिस्पना पुल से डोईवाला की तरफ भेजा जाएगा।

स्टेट चीफ इलेक्शन ऑफिसर डॉ। बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने लिया निर्वाचन तैयारियों का जायजा। दून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए उन्होंने दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान उन्होंने ईवीएम ट्रेंनिंग सेंटर, वोट फैसिलिटेशन सेंटर समेत कई स्टॉल्स का विजिट भी किया। उन्होंने मतदान ड्यूटी में लगे कार्मिकों से बातचीत कर उनको मनोयोग व टीम भावना के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। कहा, मतदान ड्यूटी में लगे सभी कार्मिक पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं। उनके साथ एसीईओ डॉ। विजय कुमार जोगदंडे, डीएम दून सोनिका समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in