बड़े network की संभावना

एसओजी देहात दिग्पाल कोहली और लक्खीबाग चौकी इंचार्ज कुलदीप पंत के नेतृत्व में दून पुलिस ने कार चोर गिरोह को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इन चोरों के तार वेस्टर्न यूपी के अलावा गाजियाबाद, हरियाणा तक जुड़े हुए हैं। उम्मीद की जा रही है इन चोरों से पूछताछ में कार चोर गिरोह के सरगना तक पहुंचा जा सकता है।

उपप्रधानपति भी निकला चोर

संडे को पकड़े गए चार कार चोरों में मेरठ का मोहम्मद राहत, हरियाणा का अनिल और डोईवाला का इकबाल (उपप्रधान पति) व मोहन सिंह शामिल हैं। एसओजी पिछले कई दिनों से इस चोर गिरोह के पीछे लगी हुई थी। चोरों के पास से बरामद गाडिय़ों में एक सेंट्रो, एक वैग्नार, एक सफारी और एक वैन शामिल है, जबकि इन्हीं लोगों द्वारा चुराई गई एक कार ऋषिकेश से बरामद हुई है।

फर्जी number plates

पुलिस के मुताबिक ये कार चोर गिरोह काफी समय से सक्रिय था, जो कारों को चोरी करने के बाद मेरठ, गाजियाबाद, हरियाणा में चेचिस नंबर और नंबर प्लेट बदलकर बेचा करते थे। पुलिस को आशंका है कि इस चोर गिरोह का नेटवर्क मेरठ, वेस्टर्न यूपी के अलावा गाजियाबाद हरियाणा तक फैला हो सकता ह