- नियुक्ति की मांग को लेकर कर रहे आंदोलन

DEHRADUN: नियुक्ति की मांग को बीते कई दिनों से आंदोलनरत गेस्ट टीचर्स आज सीएम आवास कूच करेंगे। बुधवार को शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। कहा कि क्रमिक अनशन के छह दिन होने के बाद भी सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्रवाई का संकेत नहीं मिल रहा, जिससे मजबूरन वे सीएम आवास कूच करने को मजबूर हैं।

व्यक्त किया अपना आक्रोश

बुधवार को धरनास्थल पर अतिथि शिक्षकों के क्रमिक अनशन का आठवां दिन रहा। दुर्गा गुनसोला, सुशीला रावत, बीरा मैंदौली, दीपा शर्मा, गीता आर्य, कृष्ण, हरीश चौहान, कमलेश जोशी व बिजेंद्र सिंह क्रमिक अनशन पर बैठे। शिक्षकों का कहना है कि सरकार द्वारा लगातार झूठे आश्वासन दिये जा रहा है, जिससे अतिथि शिक्षकों में रोष है। संघ के अध्यक्ष विवेक यादव ने कहा है कि लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा। कहा कि हाल ही में हाईकोर्ट से आये फैसले व प्रदेश सरकार की नीति को लेकर अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे हैं। कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश आर्य, मीडिया प्रभारी दौलत जगूड़ी, महावीर चौहान, प्रवीण रणाकोटी, विपिन सकलानी, संदीप पंत, प्रवीण ठाकुर, राकेश लाल, पूर्णिमा देवी, मंजू कुमारी, पूजा देवी, सावित्री देवी, उमा देवी, उर्मिला, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार सहित प्रदेश भर से आये अतिथि शिक्षक मौजूद थे।