स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी, आईसीयू से लेकर वेंटिलेटर वार्ड भी तैयार
आईडीएसपी को किया जा रहा स्ट्रॉन्ग, लगाई गई एक्स्ट्रा टीम


देहरादून, 21 दिसम्बर (ब्यूरो): स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार दून समेत पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 का कोई भी पॉजिटिव पेशेंट नहीं मिला है। हालांकि, अन्य राज्यों में मिल रहे पॉजिटिव पेशेंट के आंकड़ों को देखते हुए और मौत के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड में भी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। इसके तहत सामान्य बेड, आईसीयू बेड और वेंटीलेटर बेड और ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 30 बेड रिजर्व किए गए है। जबकि, कोरोनेशन हॉस्पिटल में 65 बेड रिजर्व किए गए है।

ये की गई तैयारी
-सभी सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में बनाए गए आईसोलेशन वार्ड।
-कोरोनेशन हॉस्पिटल में रिजर्व किए गए बेड- 65 बेड
-गांधी शताब्दी हॉस्पिटल में बेड रिजर्व- 35
-दून मेडिकल कॉलेज में बेड में रिजर्व बेड- 30 बेड (आयुष्मान बिल्डिंग)
-ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को भी कराया जा रहा तैयार।
-दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बढ़ाई गई जांच
-दवाईयों का स्टॉक की जा रही जांच।
-ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, ऑक्सीजन लिक्विड प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
-आईसीयू बेड भी और वेंटीलेटर की भी व्यवस्था।
-आईएलआई के केसेज की जांच की जाएगी।
-दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल व कोरोनेशन हॉस्पिटल में होगी स्क्रीनिंग

क्या करें
-हेल्दी फूड अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।
-वैक्सीनेशन जरूर कराएं।
-मास्क का इस्तेमाल करें।
-बुखार और खांसी की शिकायत होने पर डॉक्टर से जांच कराएं।
-हाथों को बार-बार साफ करें।
-पुरानी बीमारियों से पीडि़त पेशेंट को दवाईयां समय से दें।

क्या न करें।
-भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचें।
-बुजुर्ग व बच्चों को भीड़-भाड़ वाली जगह ले जाने से बचें।
-बाहर का खाना खाने से बचें।

जारी किया गया सर्कुलर
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सभी सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में इन दिनों सर्कुलर जारी किया गया है। इसके तहत सभी सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल को निर्देशित किया गया है कि खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत मिलने वाले पेशेंट की स्क्रीनिंग अवश्य कराये व इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को अवश्य दें।

हर जिले में रहा कोरोना का असर
2020 से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण पहाड़ों पर भी पहुंचा। 2023 में जब अधिकतर लोगों को कोरोना की थर्ड वैक्सीन लग चुकी थी। इसके बाद भी प्रदेश में 3000 से ज्यादा संक्रमित केस सामने आए। यही नहीं इस बार भी प्रदेश का कोई भी जिला ऐसा नहीं था। जहां कोरोना का संक्रमित न मिला हो।

आईडीएसपी को किया गया स्ट्रॉन्ग
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्राइवेट व सरकारी हॉस्पिटल से लगातार रिपोर्ट ली जा रही है। इसके लिए सभी हॉस्पिटल में सर्दी खांसी जुकाम के पेशेंट का रिकॉर्ड भी चैक किया जा रहा है। जिसे ज्यादा परेशानी हो रही है तो उसकी जांच की जा रही है। इसकी रिपोर्टिंग रेगुलर हो सके इसके लिए आईडीएसपी में एक्स्ट्रा स्टाफ नियुक्त किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब तक कुछ लोगों को ही जांच की जरूरत पड़ रही थी। जैसे सर्जरी कराने के लिए, जेल के पेशेंट, आर्मी, आईटीबीपी, विदेश जाने वाले व्यक्ति व किसी वीआईपी के पहुंचने पर जांच हो रही थी।

कंटेनर में ही होगी सैंपलिंग
कोरोना के फस्र्ट वेव के दौरान केन्द्र की ओर से सैंपलिंग के लिए दो कंटेनर भेजे गए थे। एक कंटेनर दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल व दूसरा कंटेनर कोरोनेशन हॉस्पिटल में लगाया गया था। जिसमें कोरोना संक्रमित पेशेंट की जांच की जा रही थी। दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के ओपीडी बिल्डिंग में इसमें जांच बंद हो गई थी। लेकिन, कोरोनेशन हॉस्टिपल में अब भी इस कंटेनर में कोरोना संक्रमित पेशेंट की जांच की जा रही है।

आईएचआईपी में मिलेगी रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इंटीग्र्रेटेड हेल्थ इंर्फोमेशन प्रोग्राम (आईएचआईपी) के माध्यम से उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग पोर्टल को लगातार अपडेट कर रहा है। जिससे कोरोना संक्रमित पेशेंट की जानकारी मुहैया हो सके।

बॉक्स
हर चैलेंज से निपटने को तैयार स्वास्थ्य विभाग
-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
देहरादून, स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धन ङ्क्षसह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर किसी भी स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है। इंफ्लुएंजा और कोविड जैसी सांस संबंधी बीमारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। डीएम व सीएमओ को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जल्द ही जांच-परख को मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया जाएगा। वेडनसडे को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ। मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक हुई। दिल्ली दौरे पर होने के चलते बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धन ङ्क्षसह रावत भी मौजूद रहे।

केंद्र को दिया तैयारियों का ब्योरा
-5893 ऑक्सीजन सपोर्टेड आइसोलेशन बेड
-1204 आईसीयू बेड
-894 वेंटिलेटर समेत आइसीयू बेड
-1298 वेंटिलेटर
-7561 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
-15950 ऑक्सीजन सिङ्क्षलडर
-93 क्रियाशील पीएसए प्लांट
-807 एलएमओ स्टोरेज टैंक
-3161 पैरामेडिकल स्टाफ टीम


दून हॉस्पिटल में व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है। पेशेंट की स्क्रीनिंग से लेकर बेड, ऑक्सीजन व वेटींलेटर की व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है। यहां अन्य बीमारी के पेशेंट भी पहुंचते है जिसे देखते हुए फिलहाल आयुष्मान वार्ड को कोरोना संक्रमित पेशेंट के लिए रिर्जव रखा जाएगा। जिससे संक्रमण न हो।
डॉ अनुराग अग्रवाल, एमएस दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल

कोरोना संक्रमित पेशेंट के लिए बेड की व्यवस्था बनाई गई। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग हो और रिपोटिंग को इसके लिए टीम को तैयार किया जा रहा है। साथ ही सभी सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए सर्कुलर निकाला गया है कि वे किसी भी तरह के लापरवाही न बरते। ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग करें।
डॉ चंदन रावत, एसीएमओ देहरादून
dehradun@inext.co.in