कार्डियोलॉजिस्ट को चारधाम भेजने की तैयारी

देहरादून, 29 मार्च (ब्यूरो):

अगर आप चारधाम यात्रा में जाने की तैयारी कर रहे है और 45 प्लस हैं, तो बिना हैल्थ रिपोर्ट के आगे नहीं जा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी के लिए चारधाम यात्रा में जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी है। इसके अलावा यात्रा में जाने वाले व्यक्ति को किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें यात्रा मार्ग पर नहीं भेजा जाएगा। साथ ही यात्रा के दौरान किसी को भी परेशानी न हो व हार्ट से संबंधित परेशानी न बढ़े इसके लिए मार्ग में जगह-जगह कार्डियोलॉजिस्ट की भी तैनाती की जाएगी।

कोरोना काल के उपकरण आएंगे काम
चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। कोरोना काल में उपकरण को यात्रा मार्ग के पड़ाव पर पहुंचाया जाएगा। ये उपकरण जिला अस्पताल समेत सीएससी व पीएचससी में भेजे जाएंगे। इसके साथ ही यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जगह-जगह इक्विपमेंट्स लगाये जाएंगे। जिससे इन उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा।

जगह-जगह पहुंचेंगे इक्विपमेंट्स
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार यात्रा मार्ग पर भेजे जाने वाले अधिकतर उपकरण सीएसआर फंड के अलावा सांसद, मंत्री, विधायक व संस्थाओं की ओर से सरकारी अस्पताल में मुहैया कराये गए थे। लेकिन, कोरोना संक्रमण के मामले घटे तो ये उपकरण पहले राजीव गांधी स्टेडियम और फिर स्वास्थ्य विभाग के स्टोर रूम में पहुंचाये गए थे। लेकिन, अब इन सभी उपकरण को यात्रा मार्ग में भेजे जाएगा। जिससे यात्रियों को आवश्यकता पडऩे पर समय पर चैकअप हो सके।

सबसे ज्यादा कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार यात्रा के दौरान हार्ट सबंधी परेशानी सबसे ज्यादा होती है। जिसे देखते हुए मार्ग पर सबसे ज्यादा कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की जाएगी। जिससे यात्रा मार्ग पर यात्रियों को प्राथमिक उपचार के साथ तमाम तरह की जांच की सुविधा हो सके।

यात्रा मार्ग पर पीओसीडी डिवाइस
यात्रा के दौरान बीते साल के केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हार्ट सबंधी जांच की सुविधा समय पर मिल सके। इसके लिए पीओसीडी डिवाइज की सुविधा शुरू की जाएगी। इस डिवाइज के माध्यम से हार्ट संबंधित जांच के बाद उपचार भी दिया जाएगा। इसके साथ ही ईसीजी जांच भी हो सकेगी।

वर्जन -:
चारधाम यात्रा मार्ग में सावधानी के लिए 45 प्लस की हेल्थ स्क्रीनिंग होगी। इसके साथ ही हार्ट सबंधी पेशेंट को ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह कैंप लगाये जाएंगे। जहां 24 घंटे डॉक्टर की सुविधा रहेगी। जिससे किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें इलाज मिल सके।
डॉ। आर। राजेश कुमार, सचिव स्वास्थ्य