-राज्यपाल ने डीजीपी को दिए निर्देश

-यात्रा रूट पर बाधा आने पर होगा अलर्ट

DEHRADUN: राज्यपाल ने चारधाम यात्रा रूट को सुरक्षित व सुविधाजनक बनाने के लिए 'हाईवे पेट्रोलिंग' पर जोर दिया है। उन्होंने डीजीपी को निर्देशित करते हुए कहा है कि यात्रा रूट पर पेट्रोलिंग में तेजी लाई जाए। पेट्रोलिंग टीम द्वारा यात्रा रूट में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर अलर्ट जारी किया जायेगा। जिससे बाधा का निस्तारण तत्काल हो सके। यह भी कहा कि पेट्रोलिंग टीम यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधायें भी मुहैया कराएगी।

----------------

सात लाख श्रद्धालुओं के बद्रीनाथ पहुंचने की उम्मीद

आगामी नौ मई से प्रदेश में शुरू हो रही चारधाम यात्रा को देखते हुए इस बार शुरुआत में ही यात्रा मार्गो पर होटल, रेस्तरां व जीएमवीएन के टूरिस्ट रेस्ट हाउस पैक होने की खबरें हैं। बद्री-केदार मंदिर समिति को भी बेहतर यात्रा होने की उम्मीद है। बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह के अनुसार जहां पिछले साल साढ़े तीन लाख यात्री बद्रीनाथ पहुंचे थे, वहीं इस बार सात लाख यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है। सीईओ के अनुसार सबसे ज्यादा पहुंचने वाले यात्रियों में केरला, आंध्रा, उड़ीसा, कर्नाटक व महाराष्ट्र के शामिल हैं।