-37 एसएलआर व 100 पिस्टल मंगवाई गई, बाकी की प्रक्रिया जारी

देहरादून, (ब्यूरो):
अब होमगार्ड जवान भी अब एलएलआर (सेल्फ लोङ्क्षडग राइफल) और पिस्टल से लैस होंगे। शायद, यह पहला मौका होगा, जब राज्य स्थापना के बाद फस्र्ट टाइम होमगार्ड जवानों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। बाकायदा, विभाग ने 37 एसएलआर और 100 पिस्टल मंगवा दी हैं। जबकि, बाकी ऑम्र्स मंगवाने की भी प्रक्रिया तेज कर दी है। बताया गया है कि फस्र्ट फेज में 68 जवानों को एसएलआर चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।


होमगाड्र्स की छवि बनेगी बेहतर
बताया गया कि वर्तमान में राज्य में राजस्व क्षेत्रों को थाना क्षेत्र में शामिल कर नए थाना चैकियां खोलने की कार्रवाई चल रही है। नए थाना व चैकियों में पुलिस की हेल्प के लिए शांति व कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिए सशस्त्र होमगाड्र्स को तैनात किया जाना है। इस कार्य से आम लोगों में होमगाड्र्स विभाग की छवि और अधिक बेहतर बनेगी। सरकार को सशस्त्र होमगाड्र्स की ओर से शांति एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी में और अधिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। फायङ्क्षरग प्रैक्टिस में अमिताभ श्रीवास्तव, डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगाड्र्स मुख्यालय, डा। राहुल सचान स्टाफ अफसर निर्मल जोशी, ट्रेनिंग अफसर जिला कमांडेंट रुद्रप्रयाग श्यामेंद्र कुमार साहू आदि मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in