-पलायन रोकने के लिए देनी होंगी लोगों को सुविधाएं

ALMORA: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि देश की चीन सीमा से पूरी तरह महफूज है। चीन सीमा से भारत में घुसपैठ नहीं होती, बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के रास्ते आतंकी देश में दाखिल होते हैं। जिन जगहों से आतंकी दाखिल होते हैं उन रास्तों को सील कर दिया जाएगा। रिजिजू बुधवार को पिथौरागढ़ जिले से लगी चीन सीमा का दौरा करेंगे।

सीमा पर रहने वाले सभी फौजी

दशहरा महोत्सव में शामिल होने के लिए अल्मोड़ा पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीमा पर बसे गांवों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए मूलभूत सुविधाओं को खड़ा करने पर ध्यान देना होगा। अगर लोगों को सीमा पर शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी सुविधाएं मुहैया हो जाएंगी तो लोग पलायन नहीं करेंगे। जिस तरह वर्दी पहन कर सैनिक देश की रक्षा करता है, ठीक उसी तरह सीमा पर रहने वाला हर नागरिक वर्दी में नहीं होने के बावजूद देश का सिपाही है और सीमाओं की सुरक्षा में उसकी अहम भूमिका है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रिजिजू ने कहा कि वह कुछ भी टिप्पणी कर सेना का मनोबल कमजोर नहीं करना चाहते। हालांकि ऐसी बयानबाजी से लोगों को बचना चाहिए। इस दौरान केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा भी मौजूद रहे। महिलाओं ने पारंपरिक वस्त्र रंगीन पिछौड़ा भेंट कर इसका महत्व बताते हुए आग्रह किया कि वह इसे अपनी धर्मपत्नी को पहनाएं।