- कई जनसंगठन बने मानव श्रृंखला का हिस्सा
- कई विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने भी की भागीदारी

देहरादून, 31 जुलाई (ब्यूरो)। बीज बचाओ आंदोलन के प्रणेता धूम सिंह नेगी, प्रसिद्ध पर्यावरणविद् डॉ। रवि चोपड़ा, नगर काजी, पूर्व मुख्य सचिव एसके दास, पूर्व अपर मुख्य सचिव विभा पुरी, पूर्व गढ़वाल कमिश्नर एसएस पांगती समेत कई संगठन मौजूद रहे।

जनगीतों से हुई शुरुआत
दून और राज्यभर के दो दर्जन से ज्यादा जन संगठनों से जुड़े लोग सुबह गांधी पार्क के गेट के बाहर जमा हुए। यहां मणिपुर को लेकर हाल में रची गई कविताओं और जन गीतों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद राजपुर रोड पर गांधी पार्क से घंटाघर और घंटाघर से वापस एस्लेहॉल तक मानव श्रृंखला बनाई गई। इस दौरान लोग लगातार मणिपुर की घटनाओं के खिलाफ नारे लगा रहे थे। मणिपुर की एन। बीरेन सिंह की सरकार को बर्खास्त करने के साथ ही प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से भी इस्तीफा देने की मांग की जा रही थी। इस दौरान राजपुर रोड और घंटाघर चौक पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हुआ। मानव श्रृंखला बनाने के बाद लोग एक बार फिर गांधी पार्क में एकत्र हुए।

ये मंच रहे शामिल
मानव श्रृंखला के आयोजन में मुख्य रूप से उत्तराखंड महिला मंच, उत्तराखंड इंसानियत मंच, भारत ज्ञान विज्ञान समिति। जनवादी महिला समिति, एनएपीएसआर , मसीह समाज , स्त्री मुक्ति लीग, उत्तराखंड जनजाति कल्याण समिति, रंग कल्याण संस्था, जोहार क्लब, भारत की नौजवान सभा, चेतना आंदोलन, सर्वोदय मंडल, सीटू, , जन संवाद समिति, सिख वेलफेयर सोसायटी, विकल्प, उत्तराखंड अगेंस्ट करप्शन, संवेदना, उत्तराखंड पीपुल्स फोरम आदि ने हिस्सा लिया।
DEHRADUN@Inext.co,in