दर्जनों आईएएस इधर से उधर

DEHRADUN:

देर रात हरीश रावत सरकार ने प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया। देखें तो पूरा महकमा ही बदल डाला है। बड़े पैमाने पर आईएएस का विभाग बदला गया है। इसको आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ कर भी देखा जा रहा है। दर्जनों आईएएस को इधर से उधर किया गया है। संयुक्त सचिव, कार्मिक अतर सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, एस रामस्वामी को अध्यक्ष, राजस्व परिषद् के पदभार से अवमुक्त करते हुए वन एवं अवस्थापना विकास आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। अपर मुख्य सचिव, दुग्ध विकास, पशुपालन डा। रणवीर सिंह को अपर मुख्य सचिव, आबकारी विभाग के पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है।

राधा रतुड़ी से कई विभाग लिए वापस

प्रमुख सचिव, कार्मिक, निर्वाचन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी को प्रमुख सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग तथा आयुक्त, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के पदभार से अवमुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रमुख सचिव, डा। उमाकान्त पंवार को प्रमुख सचिव, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला विभाग के पदभार से अवमुक्त किया गया है। सचिव, आनन्द वर्द्धन को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के पद पर तैनात किया गया है।

पाण्डियन को नई जिम्मेदारी

उन्होने बताया कि सचिव, मुख्यमंत्री, वित्त, आपदा प्रबन्धन, अमित सिंह नेगी को सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग के पदभार से अवमुक्त किया गया है। सचिव, गढ़वाल मण्डल चन्द्र सिंह नपलच्याल को वर्तमान पदभार के साथ-साथ सचिव, आबकारी विभाग के पद पर तैनाती दी गई है। प्रभारी सचिव, विनोद शर्मा को वर्तमान पदभार के साथ-साथ प्रभारी सचिव, प्राथमिक शिक्षा व संस्कृत शिक्षा विभाग दिया गया है। प्रभारी सचिव, प्राथमिक शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, कार्मिक, महानिदेशक, माध्यमिक शिक्षा, डी सेन्थिल पाण्डियन को वर्तमान पदभार से अवमुक्त कर प्रभारी सचिव, प्रशिक्षण व तकनीकी शिक्षा विभाग के पद पर तैनात किया गया है। प्रभारी सचिव, पेयजल, सतर्कता सुराज, अरविन्द सिंह ह्यांकी को वर्तमान पदभार के साथ-साथ प्रभारी सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग सौंपा गया है। अपर सचिव, निर्वाचन तथा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एसए मुरूगेशन को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, कार्मिक विभाग के पद पर तैनात किया गया है। सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डा। भूपिन्दर कौर औलख को वर्तमान पदभार के साथ सचिव, आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग सौंपा है। अपर सचिव, गृह तथा प्रोटोकॉल, धर्मेन्द्र सिंह को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी, प्रबन्ध निदेशक, हिल्ट्रान तथा निदेशक आईटीडीए के पद पर तैनात किया गया है।