- पुलिस लाइन में आयोजित ट्रेनिंग वर्कशॉप में सवालों का जवाब नहीं दे पाए हेड मोहर्रिर

- वर्कशॉप में रेंज के 81 थानों से एक-एक हेड मोहर्रिर व हाल में तैनाती पाने वाले सीओ की भी हुई ट्रेनिंग

देहरादून,

फ्राइडे को गढ़वाल रेंज के आईजी अजय रौतेला ने पुलिस लाइन में 81 थानों के हेड मोहर्रिर (थानों में रोजनामचा मेंटेन करने वाले पुलिसकर्मी) की क्लास ली। पुलिस लाइन में वर्कशॉप का आयोजन किया गया था, जिसमें एफआईआर से लेकर चार्जशीट और फाइनल रिपोर्ट तक को ऑनलाइन करने से जुड़े कई सवालों का कुछ हेड मोहर्रिर सही जवाब नहीं दे पाए, इस पर आईजी ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई और कहा कि थानों के कामकाज की वे अहम इकाई हैं, वे अपने काम में स्किल्ड नहीं होंगे तो थानों का कामकाज प्रभावित होगा।

दिए कई डायरेक्शंस

सबसे पहले आईजी ने हेड मोहर्रिर के रोजमर्रा के कामकाज से जुड़े सवाल किए। कई हेड मोहर्रिर के जवाब से असंतुष्ट आईजी ने कहा कि थानों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट रखने में हेड मोहर्रिर की बड़ी भूमिका है, लिहाजा वे अपने काम में गंभीरता लाएं और उसे समय रहते पूरा भी करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पब्लिक की कंप्लेन्स पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और उसका निस्तारण भी समय से किया जाए। उन्होंने कंप्लेन का ऑनलाइन पंजीकरण, जीडी और सीडी को भी अनिवार्य तौर पर ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए। आईजी ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल (1905) पर आने वाली कंप्लेन को भी गंभीरता से लेते हुए उसमें की जाने वाली कार्रवाई को लगातार अपडेट करने का निर्देश दिया। रोड एक्सीडेंट के मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर घटना की सूचना 48 घंटे के भीतर क्लेम ट्रिब्यूनल को भेजने का निर्देश दिया। इसके बाद पूरी जानकारी फार्म-54 में भरकर विवेचक द्वारा 30 दिन के भीतर मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल को भेजी जाए। ट्रेनिंग वर्कशॉप में हाल ही में तैनात नए सीओ ने भी पार्टिसिपेट किया।