क्या है टेस्ट का फॉरमेट

क्लास सिक्स्थ से 12 तक के स्टूडेंट्स को 90 मिनट में टेस्ट पूरा करना होगा। इसमें जो सवाल पूछा जाएगा उसकी दो कैटेगरी होंगी। एक मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट और दूसरा एप्टीट्यूट टेस्ट। इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे। अगर आप भी आज टेस्ट दे रहे हैं, तो आप अपने सेंटर पर एग्जाम के टाइम से पूरे 15 मिनट पहले पहुंचे।

रिवॉर्ड फॉर स्कूल्स

बेस्ट परफार्मेंस अवॉर्ड, मैक्सिमम पार्टिसिपेशन अवार्ड, बेस्ट स्कूल कोआर्डिनेशन अवॉर्ड। ये अवॉर्ड स्कूल्स को दिए जाएंगे।

इनका है महत्वपूर्ण योगदान

इस टेस्ट को ऑर्गनाइज करवाने में मुख्य रूप से आईआईटी बीएचयू, नॉलेज पार्टनर बंसल क्लासेज, टेक्नोलॉजी पार्टनर आई बॉल एंड राइटिंग पार्टनर रोटोमैक एंड पॉवर बाए सीग्रीड एजूकेशन का महत्वपूर्ण योगदान है।

हाई लाइट्स

- स्टूडेंट्स एग्जाम टाइम से 15 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचे।

- अपने साथ एडमिट कार्ड लाना मत भूले।

- रफ पेपर सेंटर पर ही दिया जाएगा।

-सभी पार्टिसिपेंट्स को रोटोमैक की तरफ से पेन भी गिफ्ट किए गए हैं।